BY- THE FIRE TEAM
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ईवीएम की रखवाली के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे एक कांग्रेस कार्यकर्ता की रविवार को मौत होने से हड़कंप मच गया. मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है.
पार्टी पदाधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. कांग्रेस कार्यकर्ता पंकज पार्टी प्रत्याशी यू.डी. मिंज और उनके समर्थकों के साथ ईवीएम की रखवाली कर रहा था.
अचानक हालत खराब हो गई और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने से स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने पंकज के मौत की पुष्टि की है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पंकज कुनकुरी के कलीबा गांव का रहने वाला था.
शनिवार दोपहर करीब दो बजे अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल जशपुर लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अम्बिकापुर रेफर कर दिया.उपचार के दौरान युवक की रविवार तड़के करीब तीन बजे मौत हो गई
ईवीएम में सेंधमारी के डर से टेंट लगाकर खुद निगरानी कर रहे कांग्रेस उम्मीदवार:
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly election 2018) में भले ही मतदान हो गया हो लेकिन बावजूद इसके उम्मीदवारों को EVM में सेंधमारी का डर सता रहा है.
डर ऐसा कि उम्मीदवार खुद स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर निगरानी करने बैठ गए हैं. पूरा मामला छत्तीसगढ़ (chhattisgarh assembly election 2018) के कोंडागांव जिले के केशकाल और कोंडागांव विधानसभा सीट की है.
हालांकि यहां चुनाव के बाद EVM मशीन को स्ट्रांग रूम में जमा कराकर सील कर दिया गया था.साथ ही उसके साथ कोई छेड़छाड़ न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं लेकिन इन दो विधानसभी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार को इसके बाद भी सेंधमारी का डर लग रहा है.
(इनपुट-आईएएनएस से)