ptc punjabi

मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को विश्व बैंक के नेतृत्व करने की कमान सौंपी गई है. वह पहले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं जिन्हें अध्यक्ष बनाया गया है.

इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बंगा को बधाई देते हुए कहा है कि वह परिवर्तनकारी नेता सिद्ध होंगे जो विश्व बैंक के अध्यक्ष पद पर विशेषज्ञता, अनुभव और नवाचार लाएंगे मुझे.

उम्मीद है कि वह सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ताकि ‘विकास वित्त’ में मूलभूत बदलाव लाया जा सके.

वहीं वित्त मंत्री जेनेट एलेन ने कहा है कि बंगा विश्व बैंक तथा अन्य बहुपक्षीय विकास बैंकों को जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर काम करने के लिए भी अपना अलग योगदान देंगे.

अजय बंगा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य:

इनका पूरा नाम अजय पाल सिंह बंगा है, जिनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित खड़की में 10, नवंबर 1959 को हुआ था.

इनका परिवार मूल रूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला है किंतु अब यह अमेरिकी नागरिक हैं. पिता हरभजन सिंह बंगा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रह चुके हैं.

इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक (ऑनर्स) किया है. इसके अतिरिक्त आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट की पढ़ाई पूर्ण किया.

भारत सरकार ने वर्ष 2016 में इन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया था. वर्ष 2015 में बंगा ने बराक ओबामा की सलाहकार समिति में भी काम किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here