उत्तर कोरिया के साथ निरस्त्रीकरण पर चल रही है बातचीत : अमेरिका

BYTHE FIRE TEAM

अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा है कि उत्तर कोरिया के संभावित परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर उस देश से बातचीत चल रही है।

पोम्पिओ ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘हम उत्तर कोरिया के साथ कई मुद्दों पर अब भी बातचीत कर रहे हैं कि कैसे सिंगापुर शिखर वार्ता के दौरान किए गए वादों को पूरा किया जाए।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 12 जून को हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण का संकल्प जताया था।

बहरहाल, अभी किसी चीज पर सहमति नहीं बनी है और दोनों देश इस बात को लेकर बंटे हुए हैं कि किस तरह यह लक्ष्य हासिल किया जाएगा।

पिछले महीने, ट्रंप ने अचानक पोम्पिओ की प्योंगयांग की पूर्वनिर्धारित यात्रा रद्द कर दी थी।

शीर्ष अमेरिकी राजनयिक पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका ‘‘संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू करने के लिए पहले की तरह ही प्रतिबद्ध है।’’

(पीटीआई-भाषा )

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!