azamgarh

विगत कई महीनों से खिरिया बाग जिला आजमगढ़ में हजारों की संख्या के साथ किसान लगातार धरने पर बैठे हुए हैं.

इनकी मांग है कि बिना उनकी मर्जी के सरकारी तंत्र उनकी जमीन ना ले. इस प्रदर्शन की गंभीरता को समझते हुए एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना को

एसडीएम सगड़ी ने रद्द करने की सूचना दिया है जिस पर धन्यवाद प्रकट करते हुए किसानों ने कहा है कि

“पिछले 6 बार की वार्ता बैठकों में हमारी समस्याओं एवं मांगों का समाधान नहीं किया जा सका.  फिलहाल अगर आप सच बोल रहे हैं

तो हमें लिखित आदेश की प्रति दी जाए ताकि सारे किसान आश्वस्त हो जाएं कि अब उनकी जमीन सुरक्षित है.”

किसानों की लड़ाई लड़ने वाले “जमीन-मकान-बजाओ संयुक्त मोर्चा” ने निम्नलिखित मांगों को लेकर सरकार के नुमाइंदों से कहा है कि

1. आजमगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के निरस्तिकरण का शासन की तरफ से लिखित प्रमाण पत्र दिया जाए.

2. दिनांक 12-13अक्टूबर 2022 की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए , उच्चस्तरीय जांच करायी जाय और दोषियों को सजा दिया जाय.

3. दिनांक 24 दिसंबर, 2022 को राजीव यादव व विनोद यादव के अपहरण की घटना और 2 फरवरी, 2023 के अपहरण के प्रयास की घटना का F.I.R.दर्ज कराते हुए,

उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सजा दी जाए, ग्रामवासियों पर दर्ज फर्जी मुकदमा को वापस लिया जाए.

4. धरने के दौरान 4 महीने के अंदर जमीन-मकान जाने के सदमे से जो 23 लोगों की जान गई है, उनके परिजनों को सहायतार्थ 25 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here