andhrajyothi

कर्नाटक विधानसभा में होने वाले चुनाव को लेकर रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “कांग्रेस भ्रष्टाचार की मालिक है और भाजपा ‘अमृत काल’ की मालिक है.

कांग्रेस पार्टी भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के बारे में है और भाजपा विकास के बारे में है. ऐसे में जनता थकी-हारी कांग्रेस नहीं, भाजपा को चुनेगी.

बेंगलुरु में रोड शो में गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलूरू में रोड शो के दौरान लोगों से की अपील करते हुए कहा कि- डबल इंजन की सरकार के लिए वोट करें.

बताते चलें कि कर्नाटक चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दिया है तभी तो पीएम मोदी सहित कई अन्य नेता जैसे राजनाथ, अमित शाह और नड्डा धुंआधार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. 

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए हमलों को लेकर उन पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि उनके भाषण में सिर्फ नाटक था, कर्नाटक के लिए कुछ ठोस नहीं था.

प्रियंका गांधी ने मोदी को घेरा, बोलीं-वे पहले पीएम हैं जो लोगों की नहीं सुनते, केवल अपनी व्यथा सुनाते हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले हुए ‘मेगा ओपिनियन पोल’ के आंकड़ों के अनुसार

राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं तो बीजेपी का किला ध्वस्त होता दिख रहा है. जेडीएस का ग्राफ काफी नीचे नजर आया है.

ओपिनियन पोल के आंकड़े बताते हैं कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 107 से 119 सीटें कांग्रेस के पाले में जा सकती हैं.

बीजेपी को 74 से 86 सीटें मिल सकती हैं और जेडीएस के खाते में 23 से 35 जा सकती है. सीएम की पहली पसंद कौन हैं? इसके जवाब में 31 फीसदी ने बसवराज बोम्मई को सीएम चेहरा बताया.

जबकि पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को 41 प्रतिशत लोगों, जेडीएस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को 22 फीसदी ने अपनी पहली पसंद बताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा है? इस सवाल के जवाब में लोगों ने मिले-जुले जवाब दिए. 49 फीसदी लोगों का मानना है कि पीएम मोदी का कामकाज अच्छा है,

18 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज को औसत मानते हैं, वहीं 33 फीसदी लोग प्रधानमंत्री मोदी का कामकाज खराब मानते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here