पात्र लोगों तक पेंशन पहुंचाने के लिए लगेंगे उत्तर प्रदेश में शिविर


BY – THE FIRE TEAM


 

उत्तर प्रदेश के पात्र लोगों तक पेंशन पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने मंडलायुक्त एवं जिला अधिकारियों को शिविर लगाने का आदेश दिया है।

इसके तहत शिविर लगाकर दिव्यांग महिला एवं निराश्रित लोगों को पेंशन का लाभ देने क उचित व्यवस्था की जाएगी।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तय समय में एक ही स्‍थान पर आवेदन पत्र भरवाने, दस्तावेजों की जांच करने और उन्हें मंजूरी देने का काम पूरा करें।

अधिकारियों को विभिन्न प्रचार माध्यमों के जरिये लोगों को शिविर का स्थान और समय बताने को भी कहा गया है।

मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय ने मंगलवार को जारी निर्देश में सभी मण्डलायुक्त और जिलाधिकारियों को परिपत्र भेजा है। उन्होंने शिविरों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारियों से जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी या जिला विकास अधिकारी स्तर का नोडल अधिकारी नामित करने के लिये कहा है।

शिविर में उपस्थित रहने और काम पूरा होने के बाद जरूरी सूचनाएं संबंधित निदेशालय को भेजने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों की होगी।

पाण्डेय ने कहा कि शिविरों के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजनाओं के पात्र लोगों का चयन कर उन्हें जल्द से जल्द पेंशन देने का काम पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ठंड के मद्देनजर शिविरों में विशेष प्रबंध किये जाएंगे। इसके लिये अलाव, सामान्य उपचार, स्वच्छ पेयजल और लाभार्थियों का फोटो खींचकर तत्काल उपलब्ध कराए जाने का प्रबंध किया जाएगा।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!