AGAZBHARAT

(रामसिंह गौतम की रिपोर्ट)

चौरी-चौरा:देश में बढ़ती राजनीतिक समझ तथा जागरूकता के कारण आज समाज के हर वर्ग का नेता अपने समाज के लोगों को जोड़ने की जुगत में जुटा हुआ है.

इसी क्रम में ‘अखिल भारतीय पासी महासभा’, उत्तर प्रदेश वर्किंग कमिटी की मीटिंग चौरी-चौरा स्थित सिद्धिविनायक मैरिज लॉन में आयोजित की गई.

इसमें पासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जवाहरलाल चौधरी को मुख्य अतिथि जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश से रामदेव महतो रहे.

बैठक का मुख्य उद्देश पासी समाज को एकजुट करना रहा है. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि

“जब तक पासी समाज के लोग एक साथ नहीं होंगे तब तक उत्पीड़न झेलना ही पड़ेगा.” इसी कड़ी में बिहार प्रदेश के पासी समाज के अध्यक्ष

रामदेव महतो ने कहा कि एकता में बड़ी शक्ति होती है, जब तक हम एक मंच पर नहीं आएंगे तब तक हमें बीजेपी, कांग्रेस, समाज वादी पार्टी

सहित तमाम लोग पासियों को बाबा जी के घंटा की तरह बजाते रहेंगे. अब हमारे एक होने का समय आ गया है.

अभी ताजा मामला प्रकाश में आया है कि राजस्थान में एक दलित छात्र इन्द्र मेघवाल के साथ भेदभाव करते हुए अध्यापक द्वारा पीट  कर हत्या कर दी गई.

वहीं इस आवाज को उठाने गई एक शिक्षिका के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया. मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि कब तक हम यह बर्दाश्त करेंगे.?

क्या दलित होना गुनाह है.? उस छोटे बच्चे का सिर्फ इतना ही कुसूर है कि उसने विद्यालय में रखे मटके से पानी पी लिया.

इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. देश के प्रधानमंत्री मोदी जी दावा करते हैं कि सबका साथ, सबका विकास.

किन्तु विकास तो नहीं हो रहा पर दलित, अनुसूचित तमाम लोगों के साथ ज्यादती तथा उनकी हत्याएं जरूर रही हैं.

इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजू सरोज, प्रदेश अध्यक्ष यु जसभा अभिषेक पासवान, अरविंद सिंह रावत,

फतेह बहादुर सिंह पासी, राम सिंह पासी, प्रयाग इंजीनियर, विश्वनाथ चौधरी बिहार, राजीव पासवान, प्रमोद पासी,

राकेश पासवान, परमेश्वर पासवान, दिव्य कांत रावत सहित बैठक में पासी समाज के काफी संख्या में  लोग मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here