agazbharat

गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत शनिवार को प्रेमी युगल ने पानी की टंकी के नीचे साड़ी के फंदे से लटक्कर अपनी जान दे दी.

जैसे ही घटना की जानकारी गांव वालों को मिली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया और भारी संख्काया में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

घटना की सूचना प्राप्त होते ही मजनू चौकी प्रभारी अमित चौधरी अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पानी की टंकी के पास पहुंचकर युवक-युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि लड़का निषाद बिरादरी का था जिसकी उम्र 19 वर्ष थी. मृतक लड़के के पिता का नाम अनिल निषाद है जो मोहम्मदपुर माफी का निवासी था.

जबकि लडकी कनौजिया समाज की थी और उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष थी. जमुआड़ निवासी थी, दोनों के बीच प्रेम प्रपंच काफी दिनों से चल रहा था.

घर वालों को जब इसके बारे में पता चला तो यह बात नागवार लगी. लोक लाज को देखते हुए घर वालों ने अपने-अपने बच्चों को बहुत समझाया कि दोनों की बिरादरी अलग-अलग है.

दोनों प्रेमी युगल आहत हो कर आज शाम को जमुआड़ स्थित पानी की टंकी के नीचे फांसी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया. घटना के बाद से ही दोनों के परिवार आहत हैं और रो-रो कर बुरा हाल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here