BYTHE FIRE TEAM

उद्योग संगठन भारतीय अंतरराष्ट्रीय ताबा संघ (आईसीए इंडिया) ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के तूतिकोरीन संयंत्र पर आये आदेश का स्वागत किया। एनजीटी ने स्टरलाइट के तूतिकोरीन संयंत्र को फिर से खोले जाने की अनुमति दी है।

एनजीटी ने शनिवार को तूतिकोरीन में स्थित तांबा इकाई को बंद करने के तमिलनाडु सरकार के फैसले को अनुचित और बेबुनियाद बताते हुए रद्द कर दिया था।

वेदांता की स्टरलाइट कॉपर को मई में राज्य सरकार के आदेश के बाद संयंत्र को बंद करना पड़ा था। पर्यावरण चिंताओं को लेकर संयंत्र बंद करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गयी थी। कंपनी ने इस फैसले को एनजीटी में चुनौती दी थी।

आईसीए इंडिया के प्रबंध निदेशक संजीव रंजन ने कहा, “यह बहुत ही सकारात्मक कदम है। हम इस आदेश का स्वागत करते हैं। संयंत्र बंद होने से आयात बढ़ा है और तांबे के दाम में वृद्धि हुयी थी।”

उन्होंने कहा कि संयंत्र बंद होने से उपभोक्ता उत्पाद, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन जैसे उद्योग पर प्रतिकूल पड़ा और उन्हें तांबे का आयात के लिये मजबूर होना पड़ा।

रंजन ने कहा कि आईसीए का मानना है कि संयंत्र खुलने से राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here