youtube

अपने हंसमुख अंदाज से उत्तर प्रदेश सरकार को गाने के माध्यम से घेरने वाली नेहा राठौर यूपी पुलिस द्वारा नोटिस मिलने के कारण चर्चा में आ गई हैं.

मूल रूप से बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है.

इस संबंध में नेहा ने नोटिस थामने का वीडियो साझा करते हुए पूछा है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं सिर्फ सरकार से ही सवाल क्यों पूछती हूं.? आप बताइए सवाल किस से पूछा जाना चाहिए.?

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान यूपी में ‘का बा गाना’ गाकर सुर्खियों में आई नेहा राठौर गीत के माध्यम से सरकार की खामियों को उजागर करने का काम करती हैं.

वर्तमान समय में यूपी में ‘का बा 2’ जो कानपुर में दीक्षित परिवार की मां-बेटी को बुलडोजर से रौंदे जाने से जुड़ा है, को अपने गीत में संजोकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

यूपी पुलिस के सवालों को नेहा ने साझा किया है जो इस प्रकार हैं- 1. क्या वीडियो में आप स्वयं हैं  अथवा नहीं? 2. यदि वीडियो में आप स्वयं है तो स्पष्ट करें कि

क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल nehasinghrathaur यूपी में का बा सीजन 2 शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया है अथवा नहीं.

3. वीडियो में गाए गीत के शब्द क्या आपने स्वयं लिखे हैं अथवा नहीं? 4. यदि गीत आपके द्वारा लिखा गया है तो आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं.?

5. यदि किसी अन्य ने यह गीत लिखा है तो क्या लेखक से इसकी पुष्टि सत्यापित करवाई है अथवा नहीं? 6. आपके द्वारा गाए गीत से उत्पन्न भावार्थ का समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं.?

इन सभी सवालों का स्पष्टीकरण 3 दिनों के भीतर मांगा गया है. यदि नेहा के इस गीत का समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा तो पुष्टि के बाद

आईपीसी तथा सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही किए जाने का निर्देश पुलिस ने दिया है.

By Agaz Bharat

हम स्वतंत्र मीडिया संसथान हैं तथा सभी तरह के दबाव से मुक्त होकर कार्य करते हैं. हमारा उद्देश्य जनपक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!