times of india

दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के लिए अनेक विपक्षी राजनीतिक दल दलों ने एकजुट होना शुरू कर दिया है.

इसी क्रम में विपक्ष को मजबूत करने के उद्देश्य से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के मंच पर कई राजनीतिक दल दिल्ली में इकट्ठा हो रहे हैं.

यहां ‘सामाजिक न्याय’ को लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसे कई नेता संबोधित करेंगे.

इस आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अतिरिक्त

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, एनसी प्रमुख फारुख अब्दुल्ला एवं छगन भुजबल सहित कई नेता अपनी भागीदारी कर रहे हैं.

सबसे खास बात यह है कि तीन प्रमुख पार्टियों टीएमसी, आप और बीआरएस जो पहले कांग्रेस के साथ मंच साझा करने के लिए तैयार नहीं थी, वह इस सम्मेलन में अपने प्रतिनिधियों को भेज रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here