BY-THE FIRE TEAM
वाराणसी : एम्स की मांग को लेकर डॉ ओमशंकर के आमरण अनशन का आज पांचवा दिन रहा। लेकिन सरकारी तंत्र उनकी मांग को अनसुना कर रही है।डॉ ओमशंकर का स्वास्थ्य तेजी से लगातार गिर रहा और वजन कम हो रहा है। इसी बीच डॉ ओमशंकर से बुद्धजीवी लोगो का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है और अपना समर्थन प्रकट कर रहे है।
समर्थन के इस क्रम में चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन, वाराणसी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष यादव ने, शहाबगंज जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार ने भी डॉ ओमशंकर का कुशल क्षेम पूछा और अपना समर्थन प्रकट किया। इधर उत्साही सैकड़ो युवाओ में सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा और देर शाम रामनगर किला से बी एच यू गेट तक कैंडिल मार्च निकालकर सम्पूर्ण एम्स की मांग को लेकर अपना समर्थन प्रकट किया।
डॉ ओमशंकर आमरण अनशन के बीच मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दे रहे है। इस सम्बंध में बातचीत के दौरान डॉ ओमशंकर ने कहा कि उनका हौसला अभी डिगा नही है और मैं समाज के लिए समर्पित हूँ। चिकित्सा प्रणाली से हर वर्ग को राहत दिलाना मेरा धर्म है। और मैं अपने धर्म का पालन करने से पीछे नही हटूंगा ।चाहे इसका खामियाजा कुछ भी हो।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी और लंका थानाध्यक्ष ने डॉ ओमशंकर से अनशन तोड़ने की अपील किया। लेकिन डॉ ओमशंकर ने अपनी मांग को पूरी होने तक अनशनरत रहने की बात कही ।
अनशन स्थल पर विवेक यादव, अमन यादव, रविन्द्र यादव, राजेश कुमार, पवन कुमार, नीरज, मिथिलेश बौद्ध ,कुलदीप, इबरार अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।