space.com

94 वर्षीय वैज्ञानिक, नोबेल पुरस्कार विजेता जिन्होंने बिग बैंग के बाद इस सृष्टि की रचना कैसे हुई इसको समझाने के लिए गॉड पार्टिकल का सिद्धांत दिया था,

अब इस दुनिया में नहीं रहे. एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी ने उनके निधन की जानकारी देते हुए बताया है कि लंबी बीमारी के कारण पीटर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

इस यूनिवर्सिटी ने शोक के इस मौके पर उनकी निजता का सम्मान करने की अपील किया है. वह एक महान शिक्षक, मार्गदर्शक तथा युवा वैज्ञानिकों की पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले थे.

आपको बताते चलें कि वर्ष 2013 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार पीटर हिग्स तथा फ्रांस्वा इंग्लरट को संयुक्त रूप से दिया गया था.

इन दोनों वैज्ञानिकों ने परमाणु से छोटे कणों के द्रव्यमान को समझने की प्रक्रिया का सिद्धांत बताया था. इस छोटे से कण को हिक्स बोसान नाम दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here