पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी नेशनल स्पॉट एक्सचेंज घोटाले में गिरफ्तार


BY- THE FIRE TEAM


 

मुंबई पुलिस ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के पूर्व वित्त अधिकारी शशिधर कोटिया को एक्सचेंज में भारी घोटाले की जांच के लिए गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है।

जुलाई 2013 में जींस का बाजार चलाने वाले एनएसईएल में कथित घोटाला सामने आया जिसमे लगभग 56000 करोड़ रुपए की गड़बड़ी सामने आई थी।

शुक्रवार को पुलिस ने कोटियान को अदालत में पेश किया और अदालत की अनुमति से कोटियान 28 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रहेंगे।

उद्यमी जिगनेश शाह की कंपनी 63 मून्स टेक्नोलाजीज द्वारा प्रवर्तित इस एक्सचेंज में कथित गोरखधंधे से पर्दा उठा तो पता चला कि निवेशकों ने इस एक्सचेंज के जरिए जिन जिंसों के लिए पैसा लगाया था वे वास्तव में खरीदी ही नहीं गयी थीं। 63 मून्स टेक्नोलाजीज पहले फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज नाम से जानी जाती थी। इसमें शाह 45 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं।

शाह ने 5 6 एक्सचेंज शुरू किए थे तभी से उन पर किसी भी एक्सचेंज के संचालन पर पाबंदी लगा दी गई थी।

मुंबई पुलिस ने इस मामले में 27 दिसंबर 2018 को कुल 63 इकाइयों के खिलाफ आरोप-पत्र प्रस्तुत किए थे। इसमें 27 व्यक्तियों और 36 कंपनियों के नाम हैं।

BHASA.PTI

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!