PTI/IMAGE

BY-THE FIRE TEAM


‘Tik Tok’ की पॉपुलेरिटी भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी है. हर कोई इसको पसंद करता है. इसको फेमस होता देख, फेसबुक ने भी ऐसा ही एप तैयार किया है. जो बिलकुल टिक टॉक जैसा ही है.

फेसबुक ने एक वीडियो ऐप ‘लासो‘ लॉन्च किया है, जिससे उपयोगकर्ता विशेष इफेक्ट व फिल्टर के साथ लघु प्रारूप की वीडियो बना और साझा कर सकेंगे.

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर एंडी हुआंग ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, “फेसबुक का नया लघु प्रारूप वीडियो ऐप लासो अब अमेरिका में उपलब्ध है.”

आपको बता दें कि यह ऐप वीडियो संपादन टूल से लैस है और उपयोगकर्ताओं को अपनी वीडियो में टेक्सट के साथ-साथ संगीत लगाने की इजाजत भी देगा.

गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक ने बिना किसी औपचारिक घोषणा के इस ऐप को शातिंनुमा माहौल में लॉन्च करने का फैसला किया था.

सीएनईटी ने फेसबुक के एक प्रवक्ता के हवाले से शुक्रवार को कहा, “लघु प्रारूप की मनोरंजन वीडियो के लिए लासो एक नया ऐप है, हम यहां इसकी संभावना को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

और हम लोग इस ऐप  द्वारा वीडियो बनाने वालों से फीडबैक भी लेंगे.” ऐप पर सभी प्रोफाइल व वीडियो सार्वजनिक होंगे.

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here