PTI_IMAGE

BY-THE FIRE TEAM


नई दिल्ली: जी हां, परिवहन की दुनिया में एक और नई क्रांति होने की संभावना है क्योंकि इन दोनों देशों ने इस पर अपनी रूचि दिखाई है.

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए UAE जल्द ही ऐसी ट्रेन बना सकता है जिससे मुम्बई से फुजैराह (UAE) सिर्फ चंद घंटों में पहुंचा जा सकेगा.

इस ट्रेन की सबसे खास बात होगी कि ये सड़क पर नहीं बल्कि पानी में चलेगी. इस ट्रेन के लिए संयुक्त अरब अमीरात अंडरवाटर ट्रेन नेटवर्क पर काम कर रहा है.

यूएई के मसदर शहर की कंसल्टेंसी (नेशनल एडवाइज़र ब्यूरो लिमिटेड) के फाउंडर अलशेही का कहना है कि इस फ्लोटिंग अंडरवाटर नेटवर्क से यूएई ही नहीं बल्कि भारत को भी बहुत फायदा होगा.

इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ेगा. फुजैराह बंदरगाह से तेल और उत्तरी मुम्बई की नर्मदा नदी से पानी का इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के काम में बढ़ोत्तरी होगी.

फिलहाल इस प्रोजेक्ट को पास होने के लिए कई सारे पहलुओं से गुज़रना होगा. ये पूरा रेल नेटवर्क 2,000 किलोमीटर से भी कम का होगा.

जाहिर है, यदि इस योजना को अमली जमा पहनाया गया तो न केवल दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा बल्कि पर्यटन में भी भारी इजाफा होगा.

क्योंकि आज दुनिया में पर्यटन अब उद्योग बनता जा रहा है. बहरहाल इस प्रोजेक्ट से जलीय जीव और हमारा पर्यावरण कितना प्रभावित होगा यह सदैव विचारणीय रहेगा.

गौरतलब है कि UAE ही नहीं बल्कि चाइना भी रूस, कनाडा और अमेरिका से जुड़ने के लिए इस तरह की अंडरवाटर नेटवर्क बनाने का प्लान कर रहा है.

इसके साथ ही 2022 तक मुम्बई से अहमदाबाद को भी अंडरवाटर ट्रेन से जोड़ने की योजना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here