pcmag

जैसे-जैसे हमारी टेक्नोलॉजी दिनों-दिन अपडेट होती जा रही है वैसे-वैसे हमारी कार्यशैली में भी इजाफा हो रहा है.

आज इंटरनेट की दुनिया ने तो मानवीय कार्यशैली को पूरी तरह बदल कर रख दिया है.

ताजा सूचना के मुताबिक गूगल मैप भारत में स्ट्रीट व्यू फीचर लेकर आया है जो लोगों को घर बैठे किसी खास स्ट्रीट का लैंडमार्क पता लगाने में सक्षम बना देगा.

इसके साथ ही वरचूअली किसी भी प्लेस अथवा रेस्टोरेंट को आप अनुभव भी कर सकते हैं.

इसके अतिरिक्त गूगल मैप अब ट्रैफिक पुलिस के साथ साझेदारी करके वाहनों की गति सीमा, सड़क के बंद होने तथा

जाम होने की जानकारी के साथ ही ट्रैफिक लाइट्स के बेहतर इस्तेमाल करने में भी मददगार साबित होगी.

फिलहाल स्ट्रीट व्यू को देश के बड़े महानगरों जैसे दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, पुणे, नासिक, बड़ोदरा,

अहमदनगर तथा अमृतसर सहित भारत के अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा. इस फिचर को एक्सेस करना बहुत ही आसान है.

इसके लिए यूजर को गूगल मैप एप्प खोलना होगा, तत्पश्चात जिस शहर अथवा ट्रीट रेस्टोरेंट, सड़क के विषय में जानकारी लेनी

हो तो ‘जूम इन’ करके उस क्षेत्र का आसानी से पता लगाया जा सकता है. यह फीचर यात्रा करने वाले को

सटीक ढंग से नेविगेट करने तथा अपनी मनपसंद के रेस्टोरेंट को एक्स- प्लोर करने में मदद करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here