AGAZBHARAT

(सईद आलम खान की कलम से)

वैसे तो रोग मुक्त जीवन हर व्यक्ति की जरूरत है किंतु यदि रोगी के ईलाज में चिकित्सक के मानवता का गुण भी आ जाए तो यह सोने पर सुहागा साबित होता है.

कुछ ऐसा ही जनकल्याणकारी मुहिम ए-वन केयर हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, खजांची चौराहा, फातिमा रोड जिला गोरखपुर में स्थित अस्पताल ने चला रखा है.

यहां के चिकित्सक और उनकी टीम मरीजों को न केवल विशेष छूट देकर इलाज कर रही है, बल्कि मानवता की भी एक मिसाल पेश कर रही है.

डॉ श्वेता मिश्रा (वरिष्ठ स्त्री रोग विषेशज्ञ, बीआरडी मेडिकल कॉलेज ) जी के नेतृत्व में 65 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध महिलाओं के लिए प्रत्येक शनिवार को नि:शुल्क ओपीडी उपलब्ध कराई जाती है.

वहीं हर महीने के अंत में सभी प्रकार के मरीजों को ओपीडी की फीस में छूट देने के साथ ही पैथोलॉजी जांचों में भी रियायत की व्यवस्था की गई है.

नजदिक एवं दूर दराज से आए हुए मरीजों की सुविधा में और इजाफा आए, इसके लिए यह अस्पताल लाइफ टाइम मेंबरशिप कार्ड भी बना रहा है,

जिसके द्वारा मरीजों को अस्पताल की सभी प्रकार की सुविधाओं पर 10% से लेकर 30% तक की छूट भी दी जाती है.

आज नि:शुल्क कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक मरीज आए तथा यहां ओपीडी में दिखाकर अपने लिए दवाइयां लिए.

डॉ श्वेता जी से बातचीत के दौरान पता चला कि वर्तमान समय में महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

इसमें सबसे प्रमुख है संतानोत्पत्ति की क्षमता में गिरावट, युवा महिलाओं में खानपान की गड़बड़ आदतें, जिसकी वजह से आयु के अनुसार, वजन का न होना भी एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है.

आज गर्भवती महिलाओं को बिना सिजेरियन के बच्चा पैदा नहीं हो रहा है जिसके पीछे मुख्य कारण उपरोक्त तथ्य रहे हैं.

फिलहाल डॉ श्वेता जी की टीम गर्भवती महिलाओं पर विशेष कार्य कर रही है. मसलन उनके खानपान एवं पोषण पर ध्यान, नियमित जांच की सलाह

तथा यह प्रयास करना कि बिना सिजेरियन के ही शिशु का जन्म हो यानी नार्मल डिलीवरी कराना प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है.

हॉस्पिटल की मैनेजिंग डॉयरेक्टर अनीता चौहान जी ने बताया कि-“हम मरीजों को वरीयता देकर सस्ते दरों पर इलाज उपलब्ध कराने पर जोर देते हैं.

यदि कोई मरीज आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है तो हम उसका विशेष ख्याल रखते हैं, हमसे जितना बन पाता है उसके इलाज में हम सहयोग करते हैं.”

इस नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प में हॉस्पिटल मैनेजमेंट में शामिल रोहित चौहान, समीर अहमद, आरती सोनकर, बीपी मिश्रा (मार्केटिंग रिप्रेज़ेंटेटर), आफताब अहमद, सुमन, आकाश चौहान (पार्षद पद प्रत्याशी) तथा सरिता आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here