AGAZBHARAT
  • 16 मई को पेंशन रथ को कानपुर में हरी झंडी दिखाएंगे कामरेड शिव गोपाल मिश्रा–रूपेश
  • 30 मई को गोरखपुर आयेगा पेंशन रथ, सीहापार हाल्ट पर होगा भव्य स्वागत–अश्वनी

गोरखपुर: केंद्रीय नेतृत्व द्वारा 16 मई से निकाले जाने वाले पेंशन रथ को लेकर ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ ने गोरखपुर में

श्रम विभाग में आवश्यक बैठक की जिसकी अध्यक्षता रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव ने किया.

बैठक को संबोधित करते हुए रुपेश श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को बताया कि 16 मई को कानपुर से पेंशन रथ निकाला जाएगा.

इस रथ की कुल 4 टीमें होंगी, टीम नं. 1 के रथ पर प्रांतीय अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, टीम नं. 02 के रथ पर प्रांतीय महामंत्री शिवबरन यादव,

टीम नं. 03 के रथ पर सुशील कुमार त्रिपाठी प्रांतीय अध्यक्ष मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, और टीम नं. 04 का प्रतिनिधित्व ई० जी एन सिंह प्रांतीय महामंत्री डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ करेंगे.

चारों टीमों में दस–दस अन्य वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं को भी लगाया गया है. इस रथयात्रा से कर्मचारियों में पेंशन बहाली के प्रति उम्मीद जागेगी और सरकार पर पेंशन बहाल करने का दबाव भी बढ़ेगा.

संचालन कर रहे मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा कि पेंशन रथ गोरखपुर की सीमा में 30 मई को प्रवेश करेगा जिसका जनपद के समस्त पदाधिकारी और कर्मचारी सिहापर हाल्ट पर भव्य स्वागत करेंगे.

गोरखपुर माननीय मुख्यमंत्री जी का शहर है और यहीं से पुरानी पेंशन बहाली का मार्ग प्रशस्त होगा. वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने गोरखपुर जनपद के

समस्त कर्मचारी संगठनों से अपील किया कि आप सभी लोग संगठनीय भेदभाव भुलाकर एक मंच पर आकर पेंशन के लिए संघर्ष करें तभी पेंशन बहाली का मार्ग प्रशस्त होगा.

इस अवसर पर वरुण वर्मा बैरागी, गोविंद जी, मदन मुरारी शुक्ल, कृष्णमोहन गुप्ता, जयराम गुप्ता प्रभु दयाल सिन्हा कनिष्क गुप्ता, अशोक पांडेय, विजय मिश्रा,

विनीता सिंह, डॉ0 एस के विश्कर्मा, विजय शर्मा, शशी कला सिंह, जामवंत पटेल, रमेश भारती, राममिलन पासवान, राजकुमार, ओंकार नाथ राय आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here