#pti_image

गोरखपुर: जिले की पुलिस ने गुरुवार को स्मैक कारोबारी किशुनी कुमारी उर्फ ‘पंडिताइन’ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए

उसके बेटी-दामाद के नाम से दर्ज करीब 13 करोड़, 52 लाख, 50 हजार की सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है. यह सम्पत्ति शाहपुर इलाके में दो मंजिला मकान और दुकान के रूप में अवैध कमाई से बनाई गई थी.

पुलिस अफसरों के मुताबिक नशे के मामले में यूपी की अब तक की यह सबसे बड़ी जब्ती की कार्रवाई है. ड्रग्स के नशे के कारोबार में गोरखपुर की किशुनी कुमारी उर्फ ‘पंडिताइन’ का प्रमुख नाम है.

बताया जाता है कि राजघाट के चकरा अव्वल निवासी किशुन कुमारी ने ही गोरखपुर में स्मैक के नशे की शुरुआत की थी.

राजघाट इलाके में वर्ष 2000 के दशक में उसने नशे का यह धंधा शुरू किया और काफी युवाओं का स्मैक के नशे की लती लगा दी.

राजघाट थाने से पहली बार उसके ऊपर वर्ष 2008 में गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी जिसमें टीपी नगर के मकान को भी वर्ष 2008-09 में प्रशासन ने जब्त किया था.

बाद में उसने शाहपुर इलाके के खरैया पोखरा बशारतपुर में अपना नया ठिकाना बनाया लेकिन यहां भी उसका धंधा बंद नहीं हुआ.

31 अगस्त, 2022 को उसकी हिस्ट्रीशीट खुली:

‘पंडिताइन’ के ऊपर राजघाट, कोतवाली और शाहपुर में मिलाकर कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं. उसके ऊपर वर्ष 2017 में शाहपुर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की थी.

उसी मामले में गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ गोरखनाथ, तहसीलदार सदर तथा शाहपुर थानेदार की मौजूदगी में यह जब्त की कार्रवाई हुई.

शाहपुर थाना प्रभारी रणधीर मिश्र ने बताया कि आस-पास के लोगों को कार्रवाई से अवगत कराकर प्रशासन ने मकान तथा दुकान पर अपना ताला लगा दिया है.

स्मैक/ड्रग्स के धंधे में टॉप 5 में गोरखपुर:

इस साल गोरखपुर जोन की पुलिस द्वारा स्मैक/ड्रग्स में हुई कार्रवाई के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो नशे के इस कारोबार के टॉप 5 में गोरखपुर भी शामिल है.

11 जिलों में स्मैक/ड्रग्स में हुई कार्रवाई -स्मैक ड्रग्स में चिन्हित व्यक्तियों की संख्या-145, -पंजीकृत अभियोगों की संख्या 131, -अनुमानित बरामदगी 2.7248385 करोड़ की बरामदगी

-गैंगेस्टर एक्ट के तहत-25 पर हुई कार्रवाई, ये तीन सम्पत्तियां हुई हैं जब्त, -आराजी संख्या 87, खाता संख्या 117, रकबा 0.328 हे0, मकान संख्या 580 बी,

बैनामा तिथि 8 मई, 2017 किशुन कुमारी उर्फ ‘पण्डिताइन’ द्वारा मकान सं0580 बी के 1/3 भाग बैनामा राजीव गुप्ता दामाद,

को शेष मकान रेनू पत्नी संजय पुत्री हरीनाथ, सुनीता पत्नी राजीव पुत्री हरिनाथ निवासीगण 135 डी बशारतपुर शहर गोरखपुर

-वहीं भवन संख्या 9 जे मुहल्ला भेडियागढ़ नगर निगम संजय गुप्ता, राजीव गुप्ता पुत्र कालीप्रसाद, भगवती प्रसाद (पण्डिताइन के दामाद) के नाम से है.

-ग्राम हरसेवकपुर नं0 1 खतौनी 1427-32, खाता संख्या 02, गाटा संख्या 75, रकबा 2.913 हेक्टेयर में राजीव गुप्ता के नाम से बैनामा 537 वर्गफीट जिसपर मकान बना हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here