primary ka master

गोरखपुर: गोरखपुर को प्रदेश का पहला निपुण जनपद बनाने के लिए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है.

इसी कड़ी में निपुण जनांदोलन के तहत आठ मई को सुबह 9 से 11 बजे जनपद के सभी प्राथमिक एवं कम्पोजिट परिषदीय स्कूलों में निपुण मेले का आयोजन किया जाएगा.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि निपुण मेले में अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों को स्कूलों में बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संबंध में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासो से परिचित कराया जाएगा.

इस दौरान अभिभावकों से बच्चों को नियमित तौर पर स्कूल भेजने के लिए आग्रह किया जाएगा ताकि अनुपस्थिति के कारण बच्चों की पढ़ाई में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.

इस अवसर पर बच्चों के अकादमिक प्रदर्शन के संबध में भी अभिभावकों को रूबरू कराया जाएगा. परिजनों को घर पर आसानी से खेलकूद के साथ

कराई जाने वाली गतिविधियों के विषय में भी बताया जाएगा ताकि बच्चों को घर पर भी शैक्षणिक विकास के अवसर मिल पाएं.

अभिभावकों से आह्वान है कि वे आठ मई को स्कूल में आयोजित होने वाले निपुण मेले का जरुर लाभ लें. गौरतलब है कि निपुण भारत अभियान का लक्ष्य है कि

कक्षा में बच्चे समझ के साथ किताब पढ़ सकें और जोड़, घटाव, गुणा के आसान सवाल सहजता से हल कर सकें.

इस अभियान को सफल बनाने के लिए अभिभावकों एवं आम जन को इस मुहीम से जोड़ने के लिए गोरखपुर जनपद में अप्रैल व मई माह को निपुण जन आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है.

सभी प्राथमिक एवं कम्पोजिट परिषदीय स्कूलों में मेगा पी.टी.एम.(शिक्षक-अभिभावक) बैठक का आयोजन निपुण मेले के रूप में किया जाएगा.

जन आंदोलन के तहत जनपद के उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायी शिक्षकों की कहानियाँ भी रेडियो, अखबार व अन्य मीडिया माध्यमों से प्रकाशित की जाएगी.

जनपद के गैर सरकारी संस्थानों को भी इस मुहीम से जोड़ा जायेगा जिससे जनपद के समस्त अभिभावकों तक पंहुचा जा सके तथा इस अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here