AGAZBHARAT

प्राप्त सूचना के मुताबिक एन० ई० रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मण्डल गोरखपुर द्वारा कारखाना के मध्य गेट पर विशाल प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया.

इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के संयुक्त महामंत्री प्रदीप कुमार धर दुबे ने कहा कि

“भारत सरकार रेलवे के उत्पादन इकाई को बेचने का साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण गोरखपुर सहित भारतीय रेलवे के सभी कारखानों के अस्तित्व पर संकट है.”

ए०आई०आर०एफ वर्किंग कमेटी ने फैसला लिया है कि सरकार के नीतियों के विरोध में पूरे भारतीय रेलवे में आंदोलन और तेज होगा.

इस अवसर पर मण्डल मंत्री दिलीप कुमार धर दुबे ने कहा कि आउट सोर्सिंग से रेलवे कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है.

कारखाना में कोचों के रिपेयरिंग का काम ठेकेदारों द्वारा अकुशल कारीगरों से कराया जा रहा है जो नियमानुसार सही नहीं है.

उन्होंने निजीकरण पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि रेलवे एक्ट अप्रेन्टिसों को रेल सेवा में समायोजित करते हुए उनसे काम कराया जाए.

सभा को मण्डल अध्यक्ष हरीश चन्द्र यादव, संजय कुमार पाण्डेय ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश कुमार मल्ल, रिंकी दुबे,

अनीता यादव, राजमणि, मंजू वर्मा, अमित शुक्ला, अनिल सिंह,कफिल अहमद, विनोद कुमार सिंह अभिमान शाह,

नूरुल हुसैन, अशोक कुमार, सूरज वर्मा, कैलाश चन्द्र प्रसाद, राजकुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here