AGAZBHARAT

गोरखपुर: पूरा देश इस समय आजादी के 75 वें ‘अमृत महोत्सव’ के महा उत्सव की तैयारी कर रहा वहीँ गोरखपुर का एक रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों के साथ भी आजादी का जश्न तिरंगा व्यंजनों के साथ मनाएगा.

जी हां, गोरखपुर के असुरन पर स्थित पहाड़ी कैफे ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर अपना विशेष मीनू भी तैयार किया है.

AGAZBHARAT

बता दें कि पहाड़ी कैफे 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वतन्त्रता सप्ताह मनाते हुए उन्होंने अपने रेस्टोरेंट को तिरंगा, गुब्बारे व फ्लैग से सजा दिया है.

ग्राहकों के साथ आजादी का जश्न मनाने के लिए पहाड़ी कैफे ने अपना एक विशेष मीनू तैयार किया है जिसमें व्यजनों को तिरंगा व्यंजन बनाकर ग्राहकों को परोसेगा.

साथ ही हर घर तिरंगा अभियान’ को सफल बनाने के लिए प्रेरित करेगा. इस तिरंगा मीनू में तिरंगा सैंडविच,

तिरंगा फ़्राईड राइस, तिरंगा पास्ता, तिरंगा वेज पुलाव, तिरंगा लस्सी, तिरंगा शेक आदि व्यंजनों को सम्मलित किया गया है.

AGAZBHARAT

पहाड़ी कैफे के संचालक अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह जी का कहना है कि इस आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर

 

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की लिए कुछ अलग व्यंजन लांच करने का विचार किया.

हम व्यंजनों को तीन रंग में रंग कर दे रहे हैं. यह पहल हमने हर घर तिरंगा अभियान को किसी न किसी बहाने हर घर तक पहुँचाने के लिए किया है.

AGAZBHARAT

पहाड़ी कैफे के शुभम शुक्ल जी ने बताया कि व्यंजनों को तीन रंग करने में जिन रंग का प्रयोग किया जा रहा वो कहीं से भी नुकसान दायक नहीं है.

हम सेना परिवार, डॉक्टर, पुलिस, मीडिया एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिवार को 15%का डिस्काउंट दे रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here