AGAZBHARAT

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल से भर्ती सैकड़ों अभ्यर्थी पूर्वोत्तर रेलवे मैकेनिकल वर्कशॉप में ज्वाइन करने के लिए मारे मारे फिर रहे हैं.

कुछ अभ्यर्थियों को ज्वाइन करा दिया गया है लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को तमाम तरह की परेशानियां बता कर दौड़ाया रहा है और ज्वाइन नहीं कराया जा रहा है.

कार्मिक विभाग द्वारा उन नवागंतुक कर्मचारियों को डराया जा रहा है. अभ्यर्थियों में बहुत गुस्सा है, यदि किसी अभ्यर्थी के साथ कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?

ज्वाइनिंग में जितने दिन का लेट हो रहा है उस नुकसान की भरपाई कौन करेगा? महामंत्री ने कहा कि उस नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदार लोगों को चिन्हित कर उन्हें दंडित किया जाए.

बहुत सारे अभ्यर्थी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा से ज्वाइन करने के लिए आए हुए हैं और होटल, धर्मशाला में माता-पिता, परिवार के साथ विगत कई दिनों से रह रहे हैं एवम परेशान हैं.

महामंत्री विनोद राय ने पूर्वोत्तर रेलवे मैकेनिकल वर्कशॉप में उन अभ्यर्थियों से मिलकर हाल-चाल लिया. उनके ज्वाइनिंग में आ रही परेशानियों को जाना. 

ज्वाइनिंग में आने वाली परेशानी और अड़चनों को दूर कराने के लिए महामंत्री विनोद राय अपने पदाधिकारियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे मैकेनिकल वर्कशॉप के कार्मिक अधिकारी से मिले.

कार्मिक अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया है कि कल तक सारी समस्याएं दूर कर ली जाएंगी. कल तक सभी को ज्वाइन करा दिया जाएगा.

इसी क्रम में महामंत्री विनोद राय ने उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ओंकार सिंह जी से भी मुलाकात किया और नए कर्मचारियों के ज्वाइनिंग में आने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

उन्होंने ज्वाइनिंग में आने वाली समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. PRKS के महामंत्री विनोद राय के साथ उनके पदाधिकारी दीपक चौधरी,

कुलदीप मणि त्रिपाठी, निशांत यादव, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, जयप्रकाश सिंह, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति एवं बहुत सारे कर्मचारी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here