agazbharat

Gorakhpur: आज विश्व हिंदू परिषद गोरखपुर महानगर द्वारा विश्वविद्यालय में ‘धर्म रक्षा निधि समर्पण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति पूनम टंडन, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,

प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह आदि ने चंपत राय जी के साथ भगवान श्री राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर पुष्पर्चन किया.

संवाद भवन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चंपत राय जी ने कहा कि सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो विश्व कल्याण और विश्व बन्धुत्व की भावना रखता है.

इसे सुरक्षित रखने के लिए जहां समय-समय पर धर्म जागरण की जरूरत है. वहीं, धर्म जागरण के लिए समर्पण का भाव होना भी आवश्यक है.

हमारे बीच में ऊंच-नीच की कोई जगह नहीं है, आर्थिक-सामाजिक एवं शैक्षणिक असमानताएं हो सकती हैं किन्तु ऊंच नीच का स्थान हिंदू समाज में न कभी रहा है और ना रहना चाहिए.

उन्होंने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज पूरा विश्व आनंदित है. पूरे विश्व में सनातन धर्म का डंका बज रहा है.

500 वर्षों के संघर्षों का प्रतिफल हमारे पूर्वजों के बलिदानों के स्वरूप आज हम सबको यह दिन देखने का अवसर प्राप्त हुआ है.

1984 से चलते-चलते 39-40 वर्षों में गुलामी के प्रतिकों को मिटाने का काम शुरू किया गया है जिसका प्रथम चरण अयोध्या है.

1985 में कश्मीर आतंकवादियों ने वहां लोगों को आने को मना कर दिया तो बजरंग दल द्वारा अमरनाथ की यात्रा शुरू की गई जिससे 50,000 लोग यात्रा कर पाए.

इसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सर्व समाज को जागृत करने का एवं संगठित करने का कार्य करता है.

इसी का परिणाम है कि आज 5 लाख गांव में 70,000 स्थानों पर कार्यकर्ता आम जनमानस में धर्म और राष्ट्र प्रेम को जगाने एवं सेवा का कार्य कर रहे हैं. 

सेवा के कार्यों में एकल विद्यालय, छात्रावास, अनाथालय, गौशालाएं आदि मुख्य रूप से संचालित हैं. इन्हीं सब कार्य को सुचारू से करने के लिए तथा आम जनता

की सहभागिता विश्व हिंदू परिषद के कार्यों में सुनिश्चित करने के लिए विश्व हिंदू परिषद वर्ष भर में एक बार आम जनता के बीच सहयोग की अपेक्षा लेकर जाता है.

इस कार्यक्रम में आज हम सब यहां एकत्र हुए हैं. इन्होंने उपस्थित सभी लोगों तथा समस्त गोरखपुर वासियों को रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या आने का निमंत्रण दिया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति पूनम टंडन एवं संचालन विभाग मंत्री शीतल मिश्रा ने किया.

इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी, क्षेत्र संयोजक पूर्णेन्दु, प्रांत सह मंत्री सगुण श्रीवास्तव,

प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी, प्रांत संपर्क प्रमुख डॉ डी के सिंह, अश्वनी कुमार ओझा, सुषमा पांडेय, रीता शर्मा, इंजी. सतीश सिंह आदि समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here