agazbharat

गोरखपुर: ‘महादेव का गोरखपुर’ फिल्म जो 29 मार्च, 2024 को रिलीज होने जा रही है, को लेकर गोरखपुर सदर सांसद तथा अभिनेता रवि किशन ने

होटल क्लार्क इन गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जानकारी दिया है. इस फिल्म की खास बात यह है कि बड़ी संख्या में काम करने वाले कलाकार

दक्षिण भारत से जुड़े हुए हैं जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने का प्रयास किया है. फिल्म के प्रमुख्य पात्र अभिनेत्री इंदू जिन्होंने मां मैत्रेई की भूमिका निभाई है,

से आगाज भारत न्यूज़ के पत्रकार सईद आलम खान ने जब फिल्म के विषय में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि यह एक आध्यात्मिक तथा पौराणिक विचारों

के मिश्रण से बनी फिल्म है जो महादेव शंकर के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं एक अन्य कलाकार कियान किशोर ने अपने किरदार के जरिए

दिखाया है कि व्यक्ति जो कुछ भी बनना चाहता है, यदि उसमें ईश्वर की हामी है तो वह जरूर बन जाता है. इस मौके पर मुख्य भूमिका में रवि किशन ने

कलाकार की हैसियत से गोरखपुर वासियों से अपील किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इकट्ठा होकर इस पिक्चर को जरूर देखें ताकि गोरख नगरी का मान बढ़ सके तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान और मुखर हो जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here