agazbharat
  • हम दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज के अधिकार और सम्मान पर कभी आंच नहीं आने देगे- सीमा गौतम
  • दलित शोषित समाज के सच्चे हितैषी हैं डॉ0 अय्यूब अंसारी ने सीमा गौतम को समर्थन दिया-श्रवण कुमार निराला

गोरखपुर: पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक मा0 डॉ0 अय्यूब अंसारी द्वारा ‘नगर निगम’ चुनाव में मेयर पद की प्रत्याशी दलित की बेटी सीमा गौतम को समर्थन देने से चुनाव अब और भी दिलचस्प बन गया है.

इसकी घोषणा प्रेस क्लब गोरखपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए पीस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा0 डॉ0 परमहंस सिंह ने समर्थन पत्र जारी किया है.

agazbharat

डॉ0 परमहंश सिंह ने कहा कि सीमा गौतम एक दलित की बेटी है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक समाज व गरिबों की आवाज है.

इनका जीवन संघर्षाें से भरा है, जनहित में बड़ा आन्दोलन भी चला रही हैं. पिछले दिनों गरिबों को जमीन दिलाने के लिए जो आन्दोलन अम्बेडकर जन मोर्चा द्वारा चलाया गया

उसकी मुख्य नेतृत्वकर्ता सीमा गौतम रही थीं. कई उदाहरण हैं जब सीमा गरिबों के साथ हो रहे शोषण, अन्याय के खिलाफ लड़ी हैं, आज भी लड़ रही हैं.

इसलिए गोरखपुर महानगर की सम्मानित जनता के लिए सिर्फ सीमा गौतम ही बेहतर कर सकती हैं जो इनके घोषणा पत्र में देखा जा सकता है.

पीस पार्टी का पूर्ण समर्थन सीमा गौतम के साथ है, दलितों, पिछड़ों के साथ अल्पसंख्यक समाज भी सीमा गौतम के साथ खड़ा है. सीमा गौतम गोरखपुर की मेयर जनता के सहयोग से बनेगी.

इस अवसर पर अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने कहा कि गोरखपुर नगर निगम का चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है.

इस बार गोरखपुर की जनता दलित की बेटी सीमा को चुनाव जिताएगी क्योंकि जनता धन पशुओं, मठाधिशों से ऊब चुकी है, सीमा सभी प्रत्याशियों में योग्य प्रत्याशी हैं.

भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस के जो भी प्रत्याशी हैं चुनाव के पहले कभी जनता में नहीं रहे, ना ही जनता के लिए इन्होनें कभी कोई संघर्ष किया, सीमा गौतम के सामने सभी प्रत्याशी जीरो नम्बर पाने वाले हैं.

गोरखपुर मेयर प्रत्याशी सीमा गौतम के कहा कि गोरखपुर के सम्मानित नागरिकों से मेरा अपील है कि आपने अब तक धन बलियों, मठाधिशों को मौका दिया.

उन्होनें निगम को सिर्फ लुटा, जनहित में कोई काम नहीं किया. इस बार एक दलित की बेटी सीमा गौतम को वोट दिजिये, सपोर्ट दीजिये हम जनहित में आपकी हर उम्मीद पूरा करेगे, विकास कार्य के साथ सबको सम्मान, सबको अधिकार देगें.

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अम्बेडकर जन मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट बृजेश्वर निषाद और प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि कपूर आनन्द, मण्डल उपाध्यक्ष एल0बी0 गौतम, आनन्द कुमार, प्रदेश सचिव राजेन्द्र प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here