AGAZBHARAT

गोरखपुर: देश के मशहूर हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार जी के 93वीं जयंती के अवसर पर ‘किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी’

द्वारा आयोजित किशोर कुमार फेस्टिवल के अंतर्गत कार्यक्रम “नाच मेरी जान” का आयोजन हुआ जिसमें किशोर कुमार के गानों पर

AGAZBHARAT

डांस व रेक्ट्रो फैशन शो का कार्यक्रम सीटीमाल पार्क रोड स्थिति होटल क्लार्क के सभागार में सम्पन्न हुआ.

जिसके मुख्य अतिथि ज्योतिर्विद पं0 नरेंद्र उपाध्यक्ष रहे जो कार्यक्रम की शुरुआत किशोर कुमार के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया.

किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी विगत 2001 से किशोर कुमार जी की जयंती मनाते चला आ रहा है

और 2015 से इस कार्यक्रम को फेस्टिवल का रूप दे दिया गया जिसमें 4 दिन तक लगातार विभिन्न कार्यक्रम होते रहते हैं.

इसी संदर्भ में कार्यक्रम के आज तीसरे दिन बुद्धवार को किशोर कुमार जी के गाए गीत पर प्रतिभाग किए कलाकारों द्वारा कार्यक्रम

“नाच मेरी जान फटाफट” के अंतर्गत डांस किया गया जिसमें डॉ आशा कलवर ने ‘परदेसिया सच है पिया’ पर बेहतरीन डांस किया तो

सौम्या मिश्रा व खुशी यादव ने ‘पायल वाली’ मुस्कान गुप्ता ‘भीगी-भीगी रातों में’ अभिजीत सिंह ‘कुछ तो लोग कहेंगे’

AGAZBHARAT

अनन्या राव ‘नीले नीले अंबर’ खुशी श्रीवास्तव ‘मेरे सपनों की रानी’ नेहा तिवारी ‘जय जय शिव शंकर’, सीमा गुप्ता ‘तुम संग प्रीत लगाई’ जबकि नरेंद्र कुमार द्वारा ग्रुप डांस कर खूब वाहवाही लूटी.

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रेत से बने किशोर कुमार की आकृति थी जिसको सुभसा स्कल्पटर्स फाउंडेशन के कलाकार सुशील गुप्ता,

भास्कर विश्वकर्मा, धर्मराज राणा, सुजीत, रौशन, निखिल ने बनाया. किशोर के दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई और सेल्फी प्वाइंट रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here