AGAZBHARAT

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेन्द्र पाल सिंह द्वारा सभी विभागो के विभागध्यक्ष को

यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट तथा अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाये जाने हेतु पत्र लिख कर सहयोग मांगा गया है. जनपद के प्रमुख विभागाध्यक्ष जिनको पत्र भेजा गया है–

उपाध्यक्ष जीडीए, नगर आयुक्त नगर निगम, पुलिस उप महानिरीक्षक एस0एस0बी0 ग्रुप सेन्टर, पुलिस उप महानिरीक्षक एस0एस0बी0 प्रशिक्षण केन्द्र,

सेनानायक 26 बटालियन पीएसी, पुलिस अधीक्षक पीटीएस, पुलिस अधीक्षक रेलवे, अपर पुलिस अधीक्षक श्री गोरक्षनाथ मंदिर सुरक्षा,

अपर राज्य रेडियो अधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर/उत्तरी/दक्षिणी/समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी,

G.M IGL Gas Limited, G.M Hindustan Urvarak & Rasayan Ltd, G.M District Industries Centre, CADO IAF, P C P O, N.E.R Gorakhpur,

Divisional Forest Officer, Sr. D.S.C, मुख्य चिकित्साधिकारी, Indian medical association, Gorakhpur तथा जिला विद्यालय निरीक्षक,

बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर को अपने अधीनस्थ सभी महाविद्यालय/विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक,

CBSE/ICSE board coordinator एवं परिवहन इंचार्ज, महामंत्री बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन को सुरक्षित यातायात का संचालन एवं सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने के उद्देश्य से सहयोग अपेक्षित है.

सभी अध्यापक, विद्यालय कर्मचारी, छात्र–छात्राओ/कार्य स्थल में कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणो को बिना लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन पेपर एवं अन्य कागजात के बिना विद्यालय/कार्यस्थल पर प्रवेश न करें

 सभी लोग वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट अवश्य लगाये

 सभी कार्यालय/संस्थान के कर्मचारीगण को अपने परिसर के पार्किग में वाहन पार्क करेगें

 सभी लोग अपने वाहन पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाये

 अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन पेपर को मोबाइल नम्बर लिंक करें (साईट–https://parivahan.gov.in, यूट्यूब-https://youtu.be/FoPgzIMfJCY)

 सभी विद्यालय बच्चो की सुरक्षा के दृष्टिगत उनको छोड़ने आने वाले अभिभावक के वाहनो के पार्किग की व्यवस्था अपने विद्यालय परिसर में की जाय

 विद्यालय/कार्यालय/प्रतिष्ठान के बाहर जाम की स्थिति न हो इसके लिए बच्चो/ कर्मचारियो के आने–जाने के समय शिक्षक/सहयोगी स्टाफ/सुरक्षा गार्द को विद्यालय /कार्यालय गेट पर नियुक्त करें

 जो अभिभावक विद्यालय में बच्चो को छोड़ने/लेने आते हैं उनको निर्देशित करें कि बच्चो को छोड़ते समय विद्यालय का गेट बांयी तरफ हो तथा

बच्चो को छोड़कर/लेकर उसी दिशा में अपने सामने की तरफ आगे से अपने गन्तव्य को जाय (एकल मार्ग व्यवस्था)

पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा उपरोक्त एवं अन्य सभी विभागों के विभागाध्यक्ष से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो का पालन करने हेतु पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here