agazbhaarat
  • एसएससी कार्यालय पंहुचे बुजुर्ग दंपत्ति में लगाई न्याय की गुहार

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि अधिकारी पीड़ित की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण करें किन्तु सीएम सिटी गोरखपुर में अधिकारी कागजों पर ही आदेश व निर्देश करते हैं, यहाँ जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.

मामला गुलरिया थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के रहने वाले मोहम्मद शरीफ का है जो अपनी 60 वर्षीय पत्नी अलीमुन निशा को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंछे और  न्याय की गुहार लगाई.

शरीफ का आरोप है कि कुछ दबंग उनके घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करके घर की लड़की से छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है.

हालाँकि इसकी शिकायत गुलरिहा थाना समेत जिले के उच्च अधिकारियों से की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. आज पुनः तीसरी बार एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहा हूं.

यदि अब न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाऊंगा. मोहम्मद शरीफ का आरोप है कि 4 जून, 2024 को विजय,

गुड्डू अपने कई साथियों के साथ घर में घुस गए और हम लोगों को मारने पीटने लगे. विरोध करने पर घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डीविआर भी उठा ले गए.

यहाँ तक कि जेब में रखे गए पैसा व सामान भी उठा ले गए. लड़की ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट और छेड़खानी करके उसके कपड़े तक फाड़ दिए.

यह भी धमकी दिया कि कहीं पर भी जाके शिकायत करो हमारा कुछ नहीं होने वाला है. अपना दर्द बयां करते हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला अलीमुन फफक-फफक कर रो पड़ी.

इन्होने बताया कि हमारा कोई रिश्तेदार मदद करने के लिए आता है तो उन्हें भी डरा धमका कर भगा दिया जाता है. घर पर जो पालतू जानवर हैं, उनका चारा भी नहीं है.

वह भूखे, प्यासे बेजुबान जानवर तड़प रहे हैं और हम लोगों के ऊपर जुल्म और ज़्यादती की जा रही है. हमारी मांग है कि ऐसे बदमाशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और मुझे न्याय मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here