agazbharat

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला के आह्वान पर पूरे प्रदेश के शिक्षामित्रों  ने अपनी मांगों को लेकर सीएम योगी को जिलाधिकारी गोरखपुर के जरिये सौंपा है.

वहीं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष राम नगीना निषाद के नेतृत्व में अपने सात सूत्रीय मांगों को भी सम्मिलित किया गया जिसमें बताया गया है कि

प्राथमिक विद्यालयों में विगत 23 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षामित्र जो कि स्नातक बीटीसी उत्तीर्ण हैं. महंगाई के इस दौर में शिक्षामित्रों को मात्र 10000/-रुपए 11 माह का ही मानदेय मिल रहा है जिससे शिक्षामित्रों के परिवारों का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है.

इस कारण उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या जैसे प्राण घातक कदम उठा रहे हैं.

प्रदेश के लगभग 1200 शिक्षामित्र असमय काल के गाल में समा गए जिसमें दर्जन भर शिक्षामित्र जनपद गोरखपुर के भी शामिल है.

संगठन के तमाम प्रयासों के बाद शासन स्तर से प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के निर्देशन में निदेशक महोदय की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन दिनांक 14 नवंबर, 2023 में किया गया था.

उक्त कमेटी ने कई बैठक करने के उपरांत अपना प्रस्ताव शासन को भेजा था. किन्तु उसके बाद की प्रक्रिया आदर्श चुनाव संहिता लागू होने से रुक गई थी.

शासन में कमेटी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को शीघ्र लागू करने के लिए आज पूरे प्रदेश में ज्ञापन देने का कार्यक्रम चला जिसमें शिक्षामित्रों की निम्नलिखित समस्याओं का समाधान हो-

1– नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को स्थाई करते हुए नियमित वेतनमान दिया जाए
2– वर्तमान में महंगाई को देखते हुए नियमितीकरण होने तक अन्य राज्यों (राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार) की भांति शिक्षामित्रों को वेतन/ मानदेय दिया जाए ।
3-मूल विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को पुनः मूल विद्यालय उनकी ग्राम पंचायत के अन्य विद्यालय में समायोजित करने की अनुमति प्रदान करें
4– महिला शिक्षामित्रों को विवाहोपरांत उनकी ससुराल के जनपद में समायोजित किया जाए
5– शिक्षामित्रों को इ0पी0एफ0 योजना में शामिल किया जाए
6– शिक्षामित्रों को आयुष्मान योजना में शामिल करते हुए मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए
7– मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए परिवार के एक सदस्य को उक्त पद पर समायोजित किया जाए

ज्ञापन कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक संयुक्त मोर्चा का भी समर्थन रहा.ये सभी कार्यक्रम के अंत में काल के गाल में समा गये शिक्षामित्रों को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दिए.

कार्यक्रम में जिला महामंत्री राजनाथ यादव, उपाध्यक्ष अफजल समानी, संरक्षक दिलीप सिंह, मीरा सिंह, सविता राय, तारा पासवान, रीना भारती, अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह,

भारतेंदु यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अटेवा जगदंबिका मणि त्रिपाठी, जिला संयोजक तारकेश्वर शाही, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रभाकर मिश्रा,

जिला महामंत्री सुनील सिंह, प्रभात चंद्र कौशिक, संजय राज सिंह प्रदेश संगठन मंत्री आदि दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी व सैकड़ो शिक्षामित्र उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here