the indian express

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी अजय चौधरी के भतीजे दीपक चौधरी को अगवा करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक चौधरी सामान लेने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गेट पर आया था. वह मेडिकल कॉलेज के दक्षिणी गेट के बगल में

दुर्गा मंदिर के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहा था. आरोप है कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो में फतेहपुर निवासी शोएब अपने अन्य दो साथियों दिव्यम एवं विनय

निवासी रेल विहार के साथ पहुंचा और गाड़ी के पास बुलाया तथा खींचकर जबरिया गाड़ी में बैठा लिया. शोर मचाने पर उसने सीने पर पिस्टल लगा दिया.

मोबाइल छीन कर इन्होंने चिलुआताल थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास गमछे से हाथ बांधकर मुंह में डंडा डाल कर बेल्ट से मारते-पीटते अधमरा कर तालाब में फेंक दिए थे.

आस-पास के लोगों की नजर पड़ी तो निकालकर बचाए और घरवालों को सूचना दी. परिजन बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लाकर इलाज करवाए.

उसी दौरान कुछ लोग पीड़ित के घर पर ईट-पत्थर चलाते हुए धमकी दे गए थे कि अगर कोई कानूनी कार्रवाई हुई तो किसी को नहीं छोड़ेंगे.

सूचना पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची तब तक लोग फरार हो चुके थे. पीड़ित की तहरीर पर गुलरिहा थाने की पुलिस ने तीन आरोपितों के विरुद्ध

धारा 323, 504, 506, 341 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. गुलरिहा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here