agazbharat

खिरिया की बाग (कप्तानगंज) आजमगढ़: ‘जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा’ के तत्वाधान में 207 वें दिन धरना जारी रहा.

धरने में एयरपोर्ट का विस्तार बहाना है-जमीन लूट निशाना है, एयरपोर्ट विस्तारिकरण का मास्टर प्लान वापसी का लिखित शासनादेश सार्वजनिक करो,

अडानी-अंबानी से यारी, मजदूर-किसानों से गद्दारी नहीं चलेगी, कौन बनाता हिंदुस्तान-भारत का मजदूर किसान, जमीन हमारी आपकी-नहीं किसी के बाप की,

यह जंग जीतेंगे अबकी बार-ये ऐलान हमारा है आदि नारे गूंजते रहे. धरने को किसान नेताओं और महिलाओं व सांस्कृतिक कर्मियों ने अपने सम्बोधन को गीतों व भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया.

वक्ताओं ने कहा कि 23 अप्रैल से नई दिल्ली में जंतर मंतर पर देश की जानी मानी महिला कुश्ती पहलवान धरने पर बैठी हुई हैं.

उनका आरोप है कि लम्बे समय से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर कब्जा किए हुए भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने

नाबालिग खिलाड़ी सहित कई कुश्ती खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न किया है. भारतीय लोकतंत्र को शर्मशार करने वाली इस घटना का निंदा करते हुए

वक्ताओं ने देशभर में उठ रहे बृजभूषण को तत्काल पद से इस्तीफा और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग का समर्थन किया.

खिरिया बाग के आंदोलनकारी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, प्रधानमंत्री, उड्डयन मंत्रालय, राष्ट्रपति के नाम बार-बार ज्ञापन भेजकर अनुरोध कर रहे हैं कि

एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना रद्द होने का लिखित शासनादेश सार्वजनिक किया जाए लेकिन अभी भी ग्रामीण धरना देने के लिए मजबूर हैं.

वक्ताओं ने कहा कि शासन द्वारा लिखित आश्वासन नहीं देना घात-प्रतिघात का संकेत है. सरकार के मंसूबे साफ नहीं दिखाई दे रहे हैं.

ढेर सारे आंदोलनों में किसानों-मजदूरों को धोखा दिया जाता रहा है. जब तक सरकार लिखित रूप से एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना रद्द करने का शासनादेश सार्वजनिक नहीं करती है तब तक धरना जारी रहेगा.

धरने की अध्यक्षता नकछेद राय तथा संचालन रामधनी ने जबकि रामाश्रय यादव, सुबेदार यादव, राम नयन यादव, दुखहरन राम, नरोत्तम यादव, रामधनी, मुराली, अजित, रामवृक्ष, महेंद्र राय, नागेंद्र आदि ने संबोधित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here