AGAZBHARAT

GORAKHPUR: ज्ञात सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक घूसखोरी के लिए बदनाम पुलिसकर्मियों पर शिकंजा कसते हुए 31 जुलाई, 2024 को, लगभग 14:15 बजे के आस-पास

जनपद गोरखपुर के थाना क्षेत्र खोराबार के रामनगर कड़जहा चौकी पर एण्टी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

इस टीम ने आरक्षी सूरज सिंह और आरक्षी मुहम्मद एनाम खान को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.  जानकारी के अनुसार, मुहम्मद एनाम खान की नियुक्ति 6 फरवरी, 2024 को

चौकी रामनगर कड़जहा पर हुई थी, जबकि आरक्षी सूरज सिंह की नियुक्ति 3 अगस्त, 2023 को हुई थी. दोनों पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है.

इतना ही नहीं गिरफ्तारी के बाद, एण्टी करप्शन टीम ने दोनों आरोपियों को थाना कैंट पर लाकर विधिक कार्यवाही भी शुरू कर दी है.

ऐसे में इस घटना से एक तरफ जहाँ क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की पारदर्शिता और ईमानदारी को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है वहीं एण्टी करप्शन टीम की वाहवाही हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here