विश्व की कोई ताकत जाति गणना करने से रोक नहीं सकती है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कोल्हापुर: मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आरक्षण पर अपनी राय रखते हुए बताया कि इंडिया गठबंधन को जाति आधारित गणना तथा आरक्षण कोटा पर मौजूद रोग हटाने से कोई भी शक्ति रोक नहीं सकती है.

कांग्रेस का जनता के साथ वादा है कि आरक्षण पर 50% की सीमा हटा देंगे और जाति आधारित गणना कर करके ही दम लेंगे.

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित संविधान सम्मान समारोह में बोलते हुए राहुल गांधी अत्यधिक कॉन्फिडेंट दिख रहे थे और उन्होंने हक जताते हुए यह बात दोहराई कि दुनिया की कोई भी ताकत लोगों को उनका हक दिलाने से रोक नहीं सकती है.

चाहे बीजेपी हो या आरएसएस हम किसी भी चुनौती को झेलने के लिए सक्षम है. आज दलित, पिछड़ों, आदिवासियों, महिलाएं तथा अल्पसंख्यकों सहित सामान्य जाति के लोगों की सही संख्या तथा आंकड़ों को इकट्ठा करना अत्यंत आवश्यक है.

हमें या नहीं भूलना चाहिए कि जाति आधारित गणना की मांग के जरिए ही संविधान की रक्षा करने की वास्तविक कोशिश मानी जाएगी.

आखिर सच जानने में क्या दिक्कत है.? जनता को स्वयं आगे आकर भाजपा और आरएसएस से पूछना चाहिए कि वह जाति आधारित जनगणना करने में बाधा क्यों उत्पन्न कर रहे हैं?

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!