news nation

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता तथा पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमनमणि त्रिपाठी को बहुजन समाज पार्टी निष्कासित कर दिया है.

अमन नौतनवा से पूर्व विधायक रह चुके हैं तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण अब उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

बकायदा इसकी सूचना पार्टी ने लेटर जारी करते हुए दिया है जिसमें बताया गया है कि अमन मणि के विरुद्ध अनुशासनहीनता तथा

पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की अनेक शिकायतें मिली थी जिन पर जांच करने के बाद यह कार्यवाही की गई है.

बसपा के महाराजगंज जिला अध्यक्ष ने यह पत्र जारी करने से पूर्व उन्हें कई बार चेतावनी भी दिया था किंतु उनकी कार्यशैली में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो अंततः यह कदम उठाना पड़ा है.

आपको याद दिलाते चलें कि इसके पहले जब अमन मणि समाजवादी पार्टी में शामिल थे तो उस समय भी इन्हें वर्ष 2017 में पार्टी से बाहर कर दिया गया था.

इसके पीछे मूल कारण सपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ने की गतिविधि थी जिसके बाद यह बसपा की शरण में गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here