BY-THE FIRE TEAM
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर हिंसा मामला अभी शांत नहीं हुआ है लेकिन इसी बीच हापुड में बीजेपी नेता ने एक बार फिर स्याना वाली घटना दोहराने व इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी है।
इस सम्बन्ध में पुलिस को धमकी देते भाजपा नेता का एक ऑडियो वायरल हुआ है। हापुड़ के भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद जिंदल ने हापुड़ एसपी
के सीयूजी नंबर पर कॉल की तो एसपी के पीआरओ से बात हुई जिसमें बीजेपी के जिला महामंत्री ने फोन उसे पर धमकी दी। इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि
दो सौ से ढाई सौ कार्यकर्ता थाना हाफिजपुर भेजकर स्याना जैसी घटना कराने की धमकी दी और अपशब्दों का इस्तेमाल किया जिसका ऑडियो शुक्रवार को वायरल हुआ है।
आपको बता दे इस मामले में एसपी के पीआरओ ने भाजपा नेता प्रमोद जिंदल पर सिटी कोतवाली में सूचना प्रोद्योगिकी के तहत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दे कि हापुड़ जिले के भाजपा के महामंत्री प्रमोद जिंदल पर एसपी के पीआरओ ने 9 दिसम्बर 2018 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में लिखा गया है कि पुलिस अधीक्षक
संकल्प शर्मा के सीयूजी मोबाइल नंबर पर 9 दिसंबर की शाम 8 बजे फोन आया। फोन पीआरओ संजीव शुक्ला ने रिसीव किया और उधर से भाजपा नेता प्रमोद जिंदल
ने अपने आप को भाजपा का महामंत्री बताया और किसी कार्य को लेकर थाना हाफिजपुर में किसी कार्यकर्ता को छुड़ाने की बात कही।
पीआरओ द्वारा उक्त युवक को न छोड़ने के जवाब पर भाजपा नेता भड़क गए और फोन पर ही थाने में 200 लोग भेजकर स्याना जैसी घटना को अंजाम देने की बात कह डाली।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था, वहीं भाजपा नेता का कहना है कि मेरे ऊपर गलत मुकदमा दर्ज किया है। जब कि मैने गौकशी की शिकायत करते हुए कहा था कि
हाफिजपुर में क्या स्याना जैसी घटना कराना चाहते हो जिसको तोड़ मरोड़ कर मेरी बात का गलत अर्थ लगाया गया है। इस पूरे प्रकरण का ऑडियो वायरल हुआ है
जिसमें बीजेपी नेता साफ-साफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थाने में स्याना जैसी घटना कराने की धमकी देते हुए सुनाई दे रहा है।
हालांकि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन बीजेपी नेता अभी भी पुलिस की पकड़ से बहुत दूर है। पुलिस का कोई भी अधिकारी इस सारे मामले में
कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी भी कही न कही दबाव में हैं।