GOOGLE IMAGE
BY-THE FIRE TEAM

नई दिल्‍ली: दिल्ली के विवेक विहार इलाके की एक आलीशान कोठी में एक महिला की हत्या कर दी गयी. कोठी का गार्ड फरार है. जिसके कारण इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.

आशंका है कि हत्या के पहले महिला के साथ रेप हुआ. पुलिस के मुताबिक कोठी के मालिक अमेरिका में रहते हैं और बड़े कारोबारी हैं, कोठी में लंबे वक्त से सिर्फ एक गार्ड ही अकेला रहता था, जिसको कोठी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी.

शनिवार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर अचानक जब इस कोठी के बाहर पिछले हिस्से में एक महिला का अर्ध नग्न अवस्था में शव इलाके के लोगों ने देखा तो सभी दंग रह गए.

महिला की नाक से खून बह रहा था. शव के आसपास चूड़ियां टूटी पड़ी थीं. कुछ ऐसा ही मंजर कोठी के अंदर भी था, 2 जगह पर चूड़ियां टूटी हुई मिलीं थी, जिससे ये साफ पता चल रहा था कि महिला की हत्या कोठी के अंदर हुई और फिर उसे कोठी के बाहर लाकर फेंक दिया गया.

आसपास की कोठियों में रह रही महिलाओं के मुताबिक इस कोठी में एक गार्ड जिसका नाम सुशील बताया जा रहा है, लंबे वक्त से यहा रह रहा था. सुशील शादीशुदा है और उसकी पत्नी से अनबन भी चलती थी.

जिस महिला का शव कोठी के बाहर बरामद हुआ उसे आसपास की महिलाओं ने दो दिन पहले भी कोठी में आते जाते देखा था.

आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में सुबह गार्ड एक दूसरे शख्स के साथ महिला का शव कोठी के पीछे वाले हिस्से से बाहर रखता नजर भी आ रहा है.

पुलिस ने वो सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है तथा प्राप्त तथ्यों को खंगाल रही है, ताकि वारदात के तह तक जा सके. घटना के बाद से गार्ड फरार है.

मौकाए वारदात पर पहुंची पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि फरार गार्ड रोजाना शराब पीकर गाली गलौच करता था. कई महिलाओं का इस कोठी में आना जाना भी था.

महिलाओं का तो यहां तक तो कहना है कि कई बार इस गार्ड की शिकायत आर डब्लू ए से भी की गई थी, पर गार्ड अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था. मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here