BY-THE FIRE TEAM
अयोध्या के बाद अब दिल्ली में भी विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) की ओर से धर्मसभा आयोजित होने जा रही. रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली विराट धर्मसभा की व्यापक तैयारियां जारी हैं.
दिन में 11 बजे प्रारम्भ होने वाली इस धर्म सभा को जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर महा-मण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, श्रीजगन्नाथ पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य,
गीता मनीषी महा-मण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद , युग पुरुष परमानंद , वात्सल्य ग्राम संस्थापक दीदी मां साध्वी ऋतंभरा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश (भैया जी) जोशी,
रामलीला मैदान में राम मंदिर पर हुंकार आज, साढ़े 3 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना#RamleelaMaidan #VHP #DharmaSabha #RamMandir #Delhihttps://t.co/M93rTdnMc2
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) December 8, 2018
विश्व हिन्दू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) विष्णु सदाशिव कोकजे व कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार सहित अनेक पूज्य संत व गणमान्य लोग संबोधित करेंगे.
चार वर्ष से ज़्यादा हो गए, प्रधानमंत्री @narendramodi को कम से कम एक बार अयोध्या आना चाहिए था : रामभद्राचार्य जी महाराज धर्मादेश में। #Dharmadesh pic.twitter.com/5YuDyhMADV
— ReligionWorld (@religionworldIN) November 4, 2018
धर्मसभा की जानकारी देते हुए विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री करुणा प्रकाश ने बताया कि रामभक्तों की सुविधा के लिए सभा स्थल व आस-पास लगभग दो-तीन किलोमीटर तक दर्जन भर से अधिक बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगीं.
Krishna Gopal to supervise Dec 9 Dharm Sabha preparations; Bhaiya ji Joshi key speaker #DharmaSabha #RamTemple
https://t.co/RWinPG7E7x— Oneindia News (@Oneindia) December 4, 2018
जिससे जो लोग किसी कारणवश रामलीला मैदान ना भी पहुंच सकें तो वे जहां तक भी पहुंच सकें, कार्यक्रम की भव्यता के दर्शन के साथ पूज्य संतों के प्रवचनों से वंचित न रहने पाएं.
जगह-जगह भगवान श्री राम के बड़े-बड़े चित्र व कलश भी रखे गए हैं. जिनमें दिल्ली के राम भक्त अपने-अपने घरों से पूजित अपने साथ लाए संकल्प पुष्पों को अर्पित कर सकें.
मेट्रो से आने वाले राम भक्तों के लिए नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन सर्वाधिक नजदीक होने के कारण वहीं पर उतरने को कहा गया है.एनसीआर से आने वाली बसों व अन्य वाहनों के लिए 16 जगह पार्किंग केंद्र बनाए गए हैं.
हर पार्किंग स्थलों पर पीने के पानी, शौचालय और अनाउन्समेंट सिस्टम होंगे. उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब से जुड़ने वाली राजधानी के सभी सीमाओं पर स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं.
वहीं पर सभी राम भक्तों के लिए भोजन व पानी के पैकेट दिए जाएंगे. जगह-जगह मार्ग-दर्शिका लगाईं जाएंगी.