photo: twitter acount Dilip Kumar

BYTHE FIRE TEAM

मशहूर अभिनेता और अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिलीप कुमार की आज अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीटीआई की खबर के अनुसार दिलीप कुमार को सीने में संक्रमण के बाद मुंबई के एक प्रसिद्ध अस्पताल लीलावती में भर्ती कराया गया है।

उनकी पत्नी सायरा बानो ने आज यह जानकारी मीडिया को दी।

सायरा बानो ने कहा,”हम यहां लीलावती में हैं और हम नियमित जांच के लिए यहां आते हैं। वह(दिलीप कुमार) कुछ दिनों तक यहां रहेंगे जब तक डॉक्टर टेस्ट करना चाहते हैं सभी प्रकार की जांच की जाएगी। यहां डॉक्टरों की एक टीम है; चेस्ट स्पेशलिस्ट, न्यूरो स्पेशलिस्ट…।उन्होंने कहा डॉक्टर नितिन गोखले के निरीक्षण में जांच की जा रही है। हमें आपकी दुआओं की आवश्यकता है ताकि हम जल्दी घर जा सकें।”

लीलावती अस्पताल के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि अभी यह कहना कठिन है कि दिलीप कुमार कब तक अस्पताल में रहेंगे; लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है।

दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने से संबंधित खबर को सबसे पहले उनके भतीजे फैसल फारुकी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया।

आपको बताते चलें कि दिलीप कुमार हिंदी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता हैं जो भारतीय संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) के सदस्य भी रह चुके हैं।

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। इनका पूरा नाम मोहम्मद यूसुफ खान है।

देवदास (1955), राम और श्याम(1967), नया दौर(1957), मुग़ल-ए-आज़म(1960), गंगा-जमुना(1961), मधुमति(1958), कर्मा(1966), दाग(1952) और सौदागर(1991) जैसी फिल्मों से दिलीप कुमार ने भारतीयों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया और आज भी लोग दिलीप कुमार के दीवाने हैं।

दिलीप कुमार ने अपने अभिनय दुनिया की शुरुआत ज्वार भाटा(1944) नामक फिल्म से की थी जिसको बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था।

दिलीप कुमार ने अपने पूरे करियर में लगभग 65 फिल्मों में काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here