BY-THE FIRE TEAM
गुजरात में पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल इन दिनों उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तलाशने पहुंचे. शनिवार को अयोध्या पहुंचे हार्दिक राममंदिर को लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे.
https://twitter.com/HardikPatel_/status/1079218908488523777
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता से मंदिर बनाने का वादा तो जरूर किया, लेकिन अभी तक मंदिर नहीं बनवाया है. यह जनता के साथ बड़ा छल है.
भाजपा करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खेल रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ बीजेपी की सरकार ही भगवान राम के साथ भी छल कर सकती है
https://twitter.com/HardikPatel_/status/1078286788144304129
और जो पार्टी भगवान के साथ छल कर सकती है, वह तो जनता को भी छलेगी, छल ही रही है. पटेल ने कहा कि देश में बहुत सारी समस्याएं हैं,
जिन पर केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए. केंद्र सरकार को किसानों की भलाई के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना चाहिए, सिर्फ कांग्रेस को कोसते रहने से काम नहीं चलेगा.
Nearly 60% of our population, mainly women & youth. practises farming for a livelihood. I feel sorry that in electoral politics focuses on solutions like loan waiver whereas only integrated attention paid to pricing, procurement and public distribution will address farmers' woes.
— M S Swaminathan (@msswaminathan) November 30, 2018
जनता ने कांग्रेस को नहीं, भाजपा को वोट दिया था. उन्होंने कहा कि मंदिर के अलावा देश में और भी समस्याएं हैं. लोगों को रोजगार की जरूरत है. किसानों की समस्याओं का निराकरण करने की जरूरत है.
हार्दिक पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अगर बसपा और सपा का गठबंधन हो गया तो बीजेपी यहां पर दस सीट पर ही सिमट जाएगी.
https://twitter.com/HardikPatel_/status/1078910841494388736
उन्होंने कहा, “यूपी सरकार और केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है. एक सिर्फ नाम बदलता है तो दूसरा केवल झूठ बोलता है. जनता नाराज है.
हम नाराजगी के सवाल को घर-घर तक पहुंचाएंगे. अभी कुछ जिलों में घूम रहे हैं. किसानों के बीच जा रहे हैं, युवाओं को जोड़ रहे हैं. हमने यहां अपना संगठन खड़ा करना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में हमारी इकाई बन गई है.”
हार्दिक ने कहा, ” बीजेपी समाज को हिंदू-मुसलमान में बांटकर काम करती है. हमें हिंदू – मुसलमान की बात किए जाने से खतरा नहीं है. हमें केवल कट्टरता से खतरा है.
”उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं. यहां पर लूट, डकैती व दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई हैं.
यहां पर तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम के नाम पर लोगों को दुखी कर रहे हैं, जबकि भगवान राम ने अपनी प्रजा को सुखी रखने के लिए काम किया था.
हार्दिक ने कहा कि योगी ने हनुमानजी को दलित बताया. भाजपा जिस तरह से भगवान को जातियों में बांट रही है, उससे साफ है कि भाजपा के पास अब बोलने और बताने को कोई मुद्दा ही नहीं बचा है.