BY-THE FIRE TEAM
ढिंग एक्सप्रेस के नाम से विख्यात हिमा दास ने चेक गणराज्य में जारी प्रतियोगिता में जो उपलब्धि हासिल किया है उसने निश्चित तौर पर भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है.
हिमा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदकों को जीता है, इस जीत की ख़ुशी पर प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है-
भारत को हिम दास की पिछली उपलब्धियों पर बहुत गर्व है तथा हर कोई इस बात से खुश है कि उन्होंने 5 स्वर्ण पदक जीते हैं उनको बधाई और मेरी तरफ से शुभकामनाएँ.
आपको बता दें कि हिमा ने इस समय विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई स्वर्ण पदक जीते हैं और यही वजह है कि उनको गोल्डन गर्ल भी कहा जाने लगा है.
इसके पहले पोलैंड (यूरोप) में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिमा ने 200 मीटर की रेस में भी दो गोल्ड मेडल हासिल किया था.
जानिए भारत की नई उड़नपरी को :
असम में नौगांव जिले के ढिंग ग्राम के किसान परिवार में पली-बढ़ी हिमा के पिता एक किसान हैं. अपने गांव के लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती थीं और एक स्ट्राइकर के रूप में अपनी अपनी पहचान बनाना चाहती थीं. इसके लिए अपने घर के आसपास होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती थीं.
HIMA DAS
जनवरी 2017 में हिमा गुवाहाटी में एक टूर्नामेंट में भाग लेने आई थीं जहाँ कोच निपुण दास की नजर उनपर पड़ी और इनकी काबिलियत को देखकर उन्होंने हिमा को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया.
चुँकि गरीबी इतनी थी कि हिमा गुवाहाटी आकर प्रशिक्षण नहीं प्राप्त कर सकती थीं, ऐसे में इनके गुरु निपुण दास ने उनका पूरा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली.
यहीं से हिमा का एथलीट का सफर शुरू हुआ जो 200 मीटर से 400 मीटर की रेंज पर पहुँचा. आज उन्होंने ट्रैक इवेंट में जो गोल्ड मेडल जीता है उसे किसी भी पुरुष अथवा महिला खिलाड़ी चाहे वह जूनियर हो या सीनियर, ने नहीं जीता था.
हम कह सकते हैं कि हिमा ने अंततः अपने कोच के उम्मीदों पर खरा उतरकर अपनी काबिलियत को सिद्ध किया है. उनका यह मेडल आने वाले खिलाड़ियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बना रहेगा.
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here