#pti_image

मिली सूचना के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद में पड़ने वाले सकरा थाना के रामपुर के बखरी गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.

दरअसल जमीन कब्जा करने के लालच में पड़ोसियों ने नाबालिग लड़की को जिंदा जला करके मार डाला है, इस विषय में लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है,

और उसके पिता मुजिबुल हक ही उसके परिवार का भरण पोषण करते हैं. मृतका की मां अपनी बेटी के साथ ही घर पर रहती थे, जलाकर मारी गई लड़की के नाना ने कहा है कि-

उसकी बेटी का पड़ोसी मोहम्मद जैनुल आबिदीन है जिससे काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इन लोगों ने जमीन हड़पने की नीयत से कई बार मारपीट करने तथा हत्या की नियत से भी बवाल खड़ा किया था.

इस पूरे मामले को लेकर सकरा थाना में केस भी दर्ज कराया गया था और अभी विगत पिछले हफ्ते ही इस खतरनाक पड़ोसी ने लड़की और उसकी मां को पीटकर कमरे में भी बंद कर दिया था.

किंतु किसी तरीके से गांव के लोगों के द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद उनकी जान बचाई गई. इसी प्रकार जब पीड़िता लड़की नहाने जा रही थी तो आरोपियों ने उसका गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश किया,

किंतु शोर मचाने के बाद सारे लोग भाग गए और आज जब उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा तो उन्होंने लड़की पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दिया जिसके कारण यह नाबालिक बच्ची जलकर मर गई.

बिहार में वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहचान सुशासन बाबू के रूप में है किंतु यह समझ में नहीं आ रहा है कि यह कौन सा सुशासन है जहां गरीब और कमजोर को दबंगों के द्वारा न केवल शोषण किया जाता है बल्कि उनकी जान लेने से भी आतताई पीछे नहीं हटते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here