PHOTO-PTI

 

 

BY-THE FIRE TEAM

एप्पल कंपनी के ग्राहकों द्वारा लम्बे सयय से की जाने वाली मांग को उसने स्वीकार करके डबल सिम वाला फ़ोन लांच क्र दिया है हालाँकि इसमें एक सिम फ़ोन में ही पहले से ही इनबिल्ट होगा. जिसे ई-सिम कहते हैं.

ऐपल ने पहली बार डुअल सिम सपोर्ट वाला iPhone लॉन्च किया है. हालांकि फिजिकल डुअल सिम सपोर्ट वाला iPhone Xs सिर्फ चीन में लॉन्च होगा.

भारत में e-SIM सपोर्ट वाला वेरिएंट लॉन्च होगा.फ़ोन की इस सुबिधा को जानकर आप सोचेंगे कि आखिर यह काम कैसे करेगा ?

हम आपको बताते हैं – दरअसल ऐपल के लिए ई-सिम का कॉन्सेप्ट नया नहीं है क्योंकि पिछले साल कंपनी ने Apple Watch Series 3 सेल्यूलर एडिशन में भी ई-सिम सपोर्ट दिया था.

ऐपल ने इन आईफोन में ई-सिम देने के लिए भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो के साथ पार्टनर्शिप की है. ये टेलीकॉम कंपनियां आईफोन के नए मॉडल्स में पहले से ही सिम इंस्टॉल करके देंगे जिसे आप निकाल नहीं सकते हैं, क्योंकि ये फोन का हिस्सा होंगे.

इसके अलावा आप एक दूसरा सिम लगा सकेंगे यानी आप दो नंबर यूज कर पाएंगे. अगर आप चाहें तो ई-सिम का नेटवर्क भी बदल सकते हैं और इसके लिए आपको वो सिम निकालने की भी जरूरत नहीं होगी.

यानी अगर आपने एयरटेल ई-सिम वाला आईफोन खरीदा है और आपको जियो ई-सिम चाहिए तो ऐसा आप कर सकते हैं.

क्या iPhone Xs और Xs Max में दो सिम स्लॉट मिलेंगे?

नहीं. इन स्मार्टफोन्स में सिर्फ एक ही फिजिकल सिम कार्ड लगा सकेंगे.

ई-सिम की क्या है खासियत ?

दोनों एक ही काम करते हैं. लेकिन आम फिजिकल सिम के मुकाबले ई-सिम ज्यादा एफिशिएंट माना जाता है. इसके अलावा आपको एक सिम लेकर भी चलने की जरूरत नहीं होगी.

ई-सिम से भी आप दो कंपनियों के अलग अलग डेटा पैक यूज कर सकते हैं, कॉलिंग प्लान यूज कर सकते हैं और दो नंबर रख सकते हैं.

एक नंबर पर कॉल आने पर दूसरा नंबर व्यस्त बताएगा. हालांकि एक समय में किसी भी नंबर पर कॉल आ सकती है. आईफोन एक बार में सिर्फ एक सेल्यूलर डेटा नेटवर्क यूज करता है.

क्योंकि इसमें डुअल सिम डुअल स्टैंडबाइ फीचर दिया गया है. कुछ डुअल सिम स्मार्टफोन में डुअल सिम डुअल ऐक्टिव सपोर्ट दिया जाता है इसलिए वो एक बार में दो नेटवर्क यूज कर सकते हैं.

सचमुच तकनिकी की दुनिया में फिर से एक नइ उड़ान इस सेलुलर कंपनी ने शुरू किया है जो बड़ा ही दिलचस्प होगा क्योंकि यह प्रतिस्पर्धा को बढ़ाएगी.

(साभार-हिंदी न्यूज़ आज तक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here