BY-THE FIRE TEAM
चिकित्सा के क्षेत्र में अब एक नई क्रांति की शुरुआत देखने को मिली है। ग़ौरतलब है कि एनडीएमसी ने दिल्ली साउथ-वेस्ट में बतौर पायलट प्रोजेक्ट पालिका केंद्र डिस्पेंसरी में हेल्थ एटीएम लगाए हैं।
इन हेल्थ एटीएम से कोई भी शख्स डॉक्टर की नसीहत के बाद करीब 40 तरह के चेकअप करा सकता है। वहीं इन हेल्थ एटीएम पर एक नर्स भी उपस्थित रहा करेगी।
जो मशीन चलाने सहित चेकअप में भी पेशेंट की मदद करेगी। बता दें कि जल्द ही चरक पालिका अस्पताल, धर्म मार्ग पॉली क्लीनिक, पालिका प्रसूति अस्पताल और टीबी पॉलीक्लिनिक में ऐसे स्वास्थ्य एटीएम लगाए जाएंगे।
एनडीएमसी के हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े एक डॉक्टर ने बताया कि इस मशीन को आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने बनाया है। इसमें सेंसर है जो जांच में मदद करेगा।
#NewDelhi : अब पैसों के बाद इलाज भी 'फटाफट', #ATM में होगा हेल्थ चेकअपhttps://t.co/dTQQsoiJul#HealthATM
— First India News (@1stIndiaNews) January 18, 2019
बता दें कि यह हेल्थ एटीएम करीब 40 से अधिक जांच करने में सक्षम है। ये मशीन शरीर के तापमान के मुताबिक ब्लड प्रेशर, हाइट, वजन, बीएमआई, रैपिड टेस्ट के तौर पर डेंगू,
मलेरिया, एचआईवी और लिपिड प्रोफाइल जैसी जांच करने में सक्षम है। इसके अलावा यूरीन, प्रेग्नेंसी और ईसीजी जांच भी आसानी से लोग इसके माध्यम से कर सकते हैं।