मात्र 25 रूपये में रेलवे का रिटायरिंग रूम बुक करके पायें महँगे होटलों के खर्च से छुटकारा


BY-THE FIRE TEAM


भारतीय रेल एशिया की सबसे बड़ी परिवहन सेवा देने वाली प्रणाली है जो अपने यात्रियों को सस्ते किराया दर पर उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने का कार्य करती है.

मिली सूचना के अंतर्गत अब यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर उनको ठहरने का भी इंतजाम करने का निर्णय लिया है. चुँकि जब कोई यात्री एक जगह से दूसरे जगह जाता है तो उसे

किसी स्थान पर रुकने के लिए न चाहते हुए भी महँगे होटलों को बुक करना पड़ता है. ऐसे में उसकी जेब पर अनावश्यक बोझ पड़ता है, किन्तु अब यात्रियों को इनसे आसानी से मुक्ति मिल सकती है.

इसके लिए यात्रियों को अपनी जरूरत के अनुसार एसी और नॉन एसी कमरे को सिंगल तथा डबल बेड के साथ रेलवे स्टेशन पर बने रिटायरिंग रूम को बुक कर सकता है.

इसके लिए आपको केवल IRCTC की वेबसाइट से कम से कम तीन घंटों और अधिकतम 48 घंटों के लिए रिटायरिंग रूम (विश्राम कक्ष) तथा डॉर्मिट्रीज़ (शयन कक्ष) आरक्षित कराना होगा.

आप मात्र 25 रूपये देकर 3 घंटे जबकि 100 रूपये में 24 घंटे और 200 रूपये में 48 घंटों के लिए इत्मिनान से ठहर सकते हैं, इस प्रकार की सुविधा यात्रियों को निश्चित तौर पर सुकून देने में मददगार साबित होगी.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!