(फोटो साभार: ट्विटर/@BJP4India

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला के आरोपों पर पलटवार करते हुए यह आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधानमंत्री जी की मौत पर वह राजनीतिकरण कर रही हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नलिन कोहली ने करुणा शुक्ला के द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं। वह अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राजनीति को धार देने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने कहा यह दुर्भाग्यशाली है, हम इसे राजनीति से कहीं ज्यादा और ऊपर मानते हैं। कोहली ने कहा कि वाजपेयी सबसे लंबे समय तक रहने वाले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्हे पार्टी लाइन से हटकर भी लोग प्यार करते थे।

आपको बताते चलें कि बीजेपी के इस बयान के एक दिन पहले ही करूणा शुक्ला ने इस पार्टी पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में फायदा पाने के लिए भारत भर में अटल जी की अस्थियों को विसर्जित कर उनकी मौत का फायदा उठाना चाहती है। करुणा शुक्ला के अनुसार यह पार्टी(बीजेपी) वाजपेयी जी की मौत का राजनीतिकरण कर रही है।

करुणा शुक्ल ने यह भी आरोप लगाया था कि पिछले 10 वर्षों से अटल बिहारी बाजपेयी को बीजेपी ने परिदृश्य से पूरी तरह से गायब कर दिया था। अब चूंकि चार राज्यों में बीजेपी की नैया डूबती हुई दिख रही है तो एकाएक बीजेपी को बाजपेयी डूबते को तिनके का सहारा की तरह दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह वाजपेयी के नाम पर बीजेपी की राजनीति से व्यथित हैं।

कांग्रेस से पूर्व करुणा शुक्ला भाजपा में वरिष्ठ पदों पर रह चुकी हैं। वह छत्तीसगढ़ के जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की सांसद भी रह चुकी हैं। 2014 में भाजपा से इस्तीफा देने के पश्चात करुणा शुक्ला ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने शुक्ला को बिलासपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा था परंतु वह भाजपा के लखनलाल साहू से हार गई थीं। फिलहाल वह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद को संभाल रहीं हैं।

आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की मौत के पश्चात उनको श्रद्धांजलि देते हुए पूरे देश में उनकी अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है। इस अस्थि कलश यात्रा के माध्यम से अटल जी की अस्थियों को देश के अनेक हिस्सों में ले जाकर वहां की नदियों में विसर्जित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here