PTI/IMAGE

BY-THE FIRE TEAM


आरजेडी नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज नवादा में ‘संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ’ रैली करने जा रहे हैं. नवादा में आरजेडी ने रैली की तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

प्राप्त सुचना के अनुसार  पूरा नवादा शहर आरजेडी के बैनरों एवं पोस्टरों से पट गया है. हालांकि पोस्टरों में आरजेडी नेता राजबल्लभ यादव की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है.

जेडीयू नेता व गोविंदपुर के पूर्व विधायक कौशल यादव ने रैली के सभी पोस्टरों में आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव का चेहरा बड़े रूप में प्रदर्शित किए जाने पर सवाल उठाया है.

उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा है कि आखिर एक दुराचारी का चेहरा इतने बड़े पैमाने पर उनके साथ कैसे लगाया जा रहा है ? बकौल कौशल यादव, क्या नवादा में आरजेडी का मतलब केवल राजबल्लभ यादव है?

क्या पार्टी उनसे डरती है इसलिए उनका चेहरा बड़े रूप में लगाया गया है?, उनका चेहरा ऐसे व्यक्ति के साथ लगाया जा रहा है, जिस पर बलात्कार का मामला दर्ज है.

जेडीयू नेता ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को कल जनता को जवाब देना होगा कि नवादा में आरजेडी का चेहरा राजबल्लभ यादव है, जिसके ऊपर संगीन आरोप लगे हैं या कोई और है ?

आश्चर्य की बात है कि इतना बड़ा आरोप लगने के बाद भी आरजेडी ने राजबल्लभ को पार्टी से नहीं निकाला, जिसे लेकर बीजेपी और जेडीयू लगातार हमलावर रहते हैं.

आपको बताते चलें कि , राजबल्लभ यादव पर 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से बलात्कार करने का आरोप है. इस आरोप में मार्च 2016 में राजबल्लभ को गिरफ्तार किया गया था.

कौशल यादव ने तेजस्वी यादव को आरजेडी का एक बड़ा चेहरा बताते हुए कहा है कि उनमें आगे जाने की चाहत है. कौशल यादव ने चेतावनी दी कि अगर तेजस्वी यादव को आगे जाने की चाहत है तो उन्हें राजबल्लभ यादव जैसे चेहरों से परहेज करना होगा.

 कौन हैं तेजस्वी प्रसाद यादव ?

तेजस्वी प्रसाद यादव (जन्म: 8 नवम्बर 1989) एक राजनेता तथा वर्तमान में बिहार के विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष है। वे बिहार विधानसभा में राघोपुर से विधायक है। वे राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी के पुत्र है। वे एक क्रिकेटर भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here