BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में 24 और 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के लिए धर्मसभा होने जा रही है। यहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से लेकर विश्व हिंदू परिषद की बड़ी धर्म सभा आयोजित होनी है।
ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने एलान किया है कि यह धर्मसभा अंतिम सभा है। अब राम निर्माण के लिए कोई प्रदर्शन और सभाएं नहीं की जाएँगी बल्कि अब सीधे राम मंदिर के निर्माण का काम होगा।
इस सम्बन्ध में ऐसा बताया जा रहा है कि विश्व हिन्दू परिषद की धर्म सभा को लेकर आरएसएस के साथ बीजेपी ने तो पूरी ताकत झोंक दी है।
विहिप के प्रांत संगठन मंत्री भोलेन्द ने गुरुवार को कहा कि इस सभा से मंदिर निर्माण में अड़ंगा डालने को आखिरी बार समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
विहिप के मंत्री ने कहा कि यह बिलकुल उसी तरह से है जैसे अंगद दूत बनकर रावण को समझाने गए थे। कहा था सीता को भगवान राम के पास भेज दो और युद्ध को रोक दो।
मगर रावण नहीं माना और नतीजा आपके सामने है। भोलेन्द ने आगे कहा कि धर्मसभा के बाद भी अगर मंदिर विरोधी हठधर्मीता पर अड़े रहे तो उसके नतीजे गंभीर होंगे।
विहिप ने हिंदू समाज से अधिक संख्या में अयोध्या पहुंचने का आह्वान भी किया जिसके कारण देशभर से लाखों की भीड़ आने की संभावना है।
इस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सतर्क रहने की तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि फैजाबाद जिले के मजिस्ट्रेट, कानून व्यवस्था पीडी गुप्ता ने एक आदेश जारी किया है।
इसके अंतर्गत कहा गया अयोध्या क्षेत्र में परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा मेला के कारण बढ़ी संवेदनशीलता और देश में आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद परिसर में शांति व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू करना आवश्यक हो गया है।
साथ ही अयोध्या जिले में 17 जनवरी 2019 तक इस धारा को बढ़ा दिया गया है, जिले में निषेधाज्ञा लागू हो गई है।