BY-THE FIRE TEAM
62वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में सोमवार को यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में अंजुम ने पहला स्थान प्राप्त करके इतिहास रच दिया. जबकि एक अन्य स्टार खिलाड़ी मेहुली घोष ने चार स्वर्ण पदक अपने नाम किये.
Shooter Anjum Moudgil emerges the star of the National #Shooting Championships ongoing bagging two Gold medals- 10m Air Rifle Women and 50m Rifle 3 Positions.
Did you know @anjum_moudgil was first taken to a shooting range by her mother?https://t.co/zlAHxVQVSj
— The Bridge (@TheBridge_IN) November 19, 2018
आपको बता दें कि अंजुम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भी सोने का तमगा जीता था. उन्होंने आज फाइनल में 249.1 का स्कोर बनाया.
पंजाब की उनकी साथी जसमीन कौर 247.9 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही, तमिलनाडु की सी कवि रक्साना ने 226.0 अंक बनाकर कांस्य पदक जीता.
मेहुली घोष दिन की एक अन्य स्टार रही और उन्होंने चार स्वर्ण पदक जीते जिसमें महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में जूनियर और युवा वर्ग के व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक शामिल हैं. उन्होंने युवा फाइनल में 253 और जूनियर फाइनल में 249.1 का स्कोर बनाया.
अन्य मशहूर निशानेबाजों में ओलंपियन अपूर्वी चंदेला ने एयर राइफल के फाइनल में जगह बनायी लेकिन वह व्यक्तिगत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रही.
#AsianGames2018:Apurvi Chandela – Ravi Kumar win bronze medal in 10m Air Rifle Mixed Team event. pic.twitter.com/vLxaZqxY27
— ANI (@ANI) August 19, 2018
उन्होंने हालांकि ओएनजीसी की श्रीयंका सदांगी और गायत्री पवासकर के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. इन तीनों ने 1868.5 अंक बनाये। राजस्थान 1865 अंक साथ दूसरे स्थान पर रहा.
महाराष्ट्र की भक्ति भास्कर खामकर ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में जूनियर वर्ग का खिताब जीता. उन्होंने फाइनल में 441.6 का स्कोर बनाया। पश्चिम बंगाल की अपूर्वी पोद्दार 440.4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही.
जयपुर में चल रही शॉटगन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के मोहम्मद असाब ने जूनियर वर्ग डबल ट्रैप में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक के साथ अहवार रिजवी के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में भी सोने का तमगा हासिल किया.
महिलाओं की जूनियर डबल ट्रैप में पंजाब ने क्लीन स्वीप किया, प्राबसुखमन कौर ने महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में 84 अंक के सथ स्वर्ण पदक जीता.
वह अपने ही राज्य की प्रवजोत कौर पनेसर (66) से आगे रहीं, इन दोनों ने हिताशा के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जीता.